menu-icon
India Daily

MP Weather Alert: अगले 24 घंटे में तेज आंधी और बारिश की संभावना, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम बदला, कई जिलों में बारिश और ओले गिरे. सोमवार को भी कई जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
MP Weather Alert: अगले 24 घंटे में तेज आंधी और बारिश की संभावना, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया
Courtesy: social media

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी. राजधानी भोपाल में शाम को मौसम एकदम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और विदिशा जैसे जिलों में जमकर बारिश हुई और ओले भी गिरे.

इंदौर में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो लगभग पौने तीन इंच के बराबर है. वहीं उज्जैन में लगभग आधा इंच पानी गिरा, जिससे सड़कों पर पानी भर गया. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को तेज आंधी चली, जिसकी रफ्तार कुछ स्थानों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. देवास, सिवनी, शाजापुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, हरदा, राजगढ़ और बालाघाट सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने कहर ढाया. बिजली आपूर्ति बाधित हुई और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं.

तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत

इस मौसम बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ा है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. खंडवा में 42.5 डिग्री, खरगोन में 42.4 डिग्री, भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, जबलपुर में 37.5 डिग्री और खजुराहो में 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

भूकंप से कांपा अलीराजपुर

बारिश और तूफान के बीच, भूकंप ने भी प्रदेशवासियों को डरा दिया. रविवार शाम को अलीराजपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका प्रभाव धार और बड़वानी जिलों में भी महसूस किया गया. एक दिन पहले बैतूल और छिंदवाड़ा में भी हल्के झटके आए थे.

अगले 4 दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही रुख बना रह सकता है. इस दौरान कई जगहों पर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.