11 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे राकेश चौरसिया, बिना बताए फ्लाइट कैंसिल हुई तो आग बबुला हुए पंडित जी
इंडिगो की अचानक कैंसिल फ्लाइट्स ने मशहूर बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया को 11 घंटे एयरपोर्ट पर बंधक बनाकर रखा. बिना सूचना रद्द हुई उड़ान के कारण वे भोपाल फेस्टिवल में परफॉर्म नहीं कर सके और यात्रियों में हाहाकार मच गया.
देश के नामी बांसुरी वादक और पद्मश्री से सम्मानित कलाकार पंडित राकेश चौरसिया शुक्रवार को एक बड़ी परेशानी में फंस गए. वे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें हृदय दृश्यम फेस्टिवल में परफॉर्म करना था. लेकिन इंडिगो एयरलाइन की लगातार रद्द हो रही उड़ानों ने उनका पूरा कार्यक्रम बिगाड़ दिया. सुबह सात बजे एयरपोर्ट पहुंचे पंडित जी रात तक वहीं फंसे रहे और अंत में उन्हें अपना शो भी मिस करना पड़ा.
पंडित राकेश चौरसिया ने बताया कि वे समय पर पहुंचे थे और अपना सामान भी चेक इन कर दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि फ्लाइट थोड़ी लेट हो सकती है, लेकिन कैंसिल होने की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें एयरलाइन की ओर से किसी भी तरह की सूचना पहले से नहीं दी गई थी. अगर बताया जाता, तो वे सड़क या ट्रेन से यात्रा कर लेते और शो मिस नहीं होता. उन्होंने बताया, सुबह पहुंचा था, लेकिन शाम छह बजे तक हवाई अड्डे पर ही अटका रहा. ना फ्लाइट मिली, और ना ही सामान वापस मिला.
हाथ से निकला 58000 रुपये का टिकट
जब उनकी पहली फ्लाइट कैंसिल हुई, तो उन्होंने तुरंत दूसरी फ्लाइट बुक करने की कोशिश की. एक दोपहर की उड़ान उपलब्ध थी, जिसका किराया 58000 रुपये था.
वे यह भारी रकम देने को भी तैयार थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने बुक करने की कोशिश की, टिकट उनकी आंखों के सामने ही बिक गया. उनका कहना है कि अगर फ्लाइट का स्टेटस समय रहते अपडेट कर दिया जाता, तो यात्रियों को इतना परेशान न होना पड़ता.
एयरपोर्ट पर मचा हाहाकार
इंडिगो की कई उड़ानें अचानक रद्द होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था फैल गई. पंडित चौरसिया ने बताया कि कई लोग गुस्से में चिल्ला रहे थे और एयरलाइन स्टाफ से जवाब मांग रहे थे. उन्होंने कहा, किसी की शादी थी, कोई किसी अंतिम संस्कार में जाना चाहता था. लोग रो रहे थे, चिल्ला रहे थे, और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने एक दूल्हे का किस्सा भी बताया, जो जयपुर जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहा था लेकिन उसकी उड़ान भी कैंसिल हो गई. उसकी दुल्हन पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी थी और वह शादी की रस्में शुरू नहीं कर पा रहा था.
पंडित चौरसिया ने बताया कि इंडिगो के युवा कर्मचारी भी तनाव में दिखे क्योंकि वे खुद नहीं जानते थे कि फ्लाइट्स क्यों रद्द हो रही हैं. उन्होंने कहा कि एयरलाइन प्रबंधन को पारदर्शिता रखनी चाहिए थी और सच्चाई बतानी चाहिए थी. वे कहते हैं, दुनिया के कई देशों में यात्रा की है. अगर मौसम या बर्फ की वजह से उड़ानें लेट होती हैं तो समय रहते सूचना दी जाती है. यहां तो कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था.
शो मिस होने का दुख, लेकिन हिम्मत नहीं हारी
लंबे इंतजार और परेशानियों के बाद भी पंडित चौरसिया ने हार नहीं मानी. उन्होंने बताया कि वे रविवार को दोबारा भोपाल जाएंगे और भारत भवन में प्रदर्शन करेंगे, ताकि छूटे हुए शो की भरपाई कर सकें. कला के प्रति उनकी यह निष्ठा फैंस को बेहद प्रभावित कर रही है.
और पढ़ें
- सरकार ने ग्रामीण रोजगार के लिए खोला MGNREGA फंड का खजाना, केंद्र ने जारी किए 68 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये
- SECI टेंडर में बड़ा धमाका! ED ने रिलायंस पावर पर फर्जी बैंक गारंटी’ का खेल पकड़ा, कई चौंकाने वाले खुलासे
- अर्जेंटीना के लिए टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे लियोनल मेस्सी! कोच ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए दी बड़ी जानकारी