बाबा महाकाल के दरबार में पुजारी और महंत में हाथापाई, विवाद का वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू
Fight in Mahakal Temple: मंदिर प्रबंध समिति ने इस विवाद को गंभीरता से लिया है. मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Fight in Mahakal Temple: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में बुधवार सुबह दर्शन के दौरान बड़ा विवाद हो गया. गर्भगृह में पुजारी और महंत के बीच गाली-गलौज और हाथापाई की घटना सामने आई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर नाराजगी जताई जा रही है. मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
घटना सुबह सवा आठ बजे की बताई जा रही है. ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे. गर्भगृह में प्रवेश के दौरान ड्रेस कोड और पगड़ी उतारने को लेकर महंत महावीरनाथ और मंदिर के पुजारी महेश शर्मा के बीच कहासुनी हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई.
पुजारी पर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
महंत महावीरनाथ ने आरोप लगाया कि पुजारी महेश शर्मा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उनका कहना है कि उनके साथ आए महंत शंकरनाथ हार्ट पेशेंट हैं, इसके बावजूद उनसे जबरन पगड़ी और वस्त्र उतरवाए गए. उन्होंने चेतावनी दी कि वे कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुजारी को मंदिर से हटाने की मांग करेंगे.
महंत पर गर्भगृह की मर्यादा तोड़ने का आरोप
वहीं, पुजारी महेश शर्मा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महंत ने गर्भगृह की मर्यादा तोड़ी. उन्होंने बताया कि मंदिर में तय ड्रेस कोड का पालन सभी को करना होता है और इसी नियम के तहत महंत को पगड़ी उतारने के लिए कहा गया.
मंदिर समिति ने शुरू की जांच
मंदिर प्रबंध समिति ने इस विवाद को गंभीरता से लिया है. मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड और अनुशासन का पालन अनिवार्य है. इस घटना के बाद मंदिर में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी नए सिरे से समीक्षा की जा रही है.
और पढ़ें
- रात में प्रेमिका से मिलना की पड़ा भारी...गांववालों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा और करा दिया मुंडन
- मध्य प्रदेश में 9 साल की बच्ची से दरिंदगी! ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने किया मासूम का रेप; ऐसे हुआ घिनौनी हरकत का खुलासा
- Dhar Road Accident: धार में भीषण सड़क हादसा, दिवाली पर घर लौट रहे भाई-बहन का हुआ एक्सीडेंट; भाई की मौत बहन की हालत गंभीर