Love Jihad: जंजीरों में कैद कर खिलाया गया गोमांस, नर्क से लौटने जैसी थी जिंदगी, MP में युवती ने सुनाई लव जिहाद की खौफनाक दास्तान

Love Jihad In MP Crime: महू की एक युवती ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती का कहना है कि संजय, जिसे संजय खान के नाम से जाना जाता है, वो हिंदू नाम से दोस्ती की और फिर बहन बुलाने लगा.

Imran Khan claims
Social Media

Love Jihad In MP Crime: मध्य प्रदेश के महू से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. 'लव जिहाद' का यह मामला न केवल धोखे और जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा है, बल्कि इसमें अमानवीय यातनाएं और शोषण की बेहद दर्दनाक तस्वीर भी सामने आई है.

बहन कहकर दोस्ती, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप

बता दें कि 28 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह साल 2013 में राऊ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात संजय से हुई. युवक ने खुद को 'संजय कुमावत' बताकर उससे दोस्ती की और बहन कहकर विश्वास जीता. लड़की ने आगे बताया, 'एक दिन मैं बीमार थी, तो वह मिलने आया. नाश्ते में कोल्डड्रिंक दी, जिसमें कुछ मिलाया हुआ था. होश आया तो पता चला कि मेरा रेप हो गया था. जब विरोध किया तो बोला, तेरी वीडियो-फोटो ले ली है.'

मंदिर में शादी, फिर मौलवी से निकाह

वहीं डरी-सहमी युवती ने जब आवाज नहीं उठाई, तो आरोपी उसे खजराना मंदिर ले गया. मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक रचा और फिर मंदसौर, कोटा, भवानी मंडी जैसे कई शहरों में घुमाया गया. कोटा में एक मौलवी के सामने जबरन निकाह पढ़वाया गया. पीड़िता ने कहा, ''निकाह का विरोध किया तो बुरी तरह पीटा गया, उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी.''

जंजीरों से बांधकर किया शारीरिक और मानसिक शोषण

पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह नर्क बन गई. ''मुझे कमरे में जंजीरों से बांध दिया जाता था. जबरन कलमा पढ़वाया जाता और गोमांस खिलाया जाता. एक बार भागने की कोशिश की तो तीन दिन तक भूखा-प्यासा रखा और बुरी तरह पीटा.'' वहीं आगे पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे का नाम जबरन 'जुनैद' और बेटी का नाम 'जोया' रखवाया गया.

5 आरोपियों पर दर्ज हुआ केस

हालांकि, महू पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संजय खान, नाहरु खान, शेरो बी, बाबू खान और राज खान के खिलाफ गैंगरेप, धर्मांतरण, बंधक बनाकर यातना देने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

India Daily