menu-icon
India Daily

एक और चीनी मिसाइल ने पाकिस्तान की कराई इंटरनेशनल बेइज्जती, वीडियो में देखें PL-15 का भारतीय एयर डिफेंस ने किया ये हाल

पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य तनाव के बीच, भारतीय अधिकारियों ने पंजाब के होशियारपुर में एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां  चीन द्वारा निर्मित PL -15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं

auth-image
Edited By: Garima Singh
PL 15
Courtesy: X

India- Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य तनाव के बीच, भारतीय अधिकारियों ने पंजाब के होशियारपुर में एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां  चीन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक PL -15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं. भारतीय मीडिया ने इन अवशेषों की तस्वीरें जारी की हैं, लेकिन इस मिसाइल के भारतीय क्षेत्र में मौजूद होने की परिस्थितियों की जांच अभी जारी है.

चीन द्वारा विकसित पीएल-15 एक उन्नत दृश्य-सीमा से परे (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसका घरेलू संस्करण 200 से 300 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकता है. वहीं, पाकिस्तान द्वारा उपयोग किए जाने वाले निर्यात संस्करण, जिसे पीएल-15ई के नाम से जाना जाता है, की मारक क्षमता लगभग 145 किलोमीटर है. यह मिसाइल दोहरे-पल्स सॉलिड-प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर की मदद से मैक 5 से अधिक की गति प्राप्त करती है. इसके अलावा , मध्य-पाठ्यक्रम डेटालिंक अपडेट और सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए सरणी (एईएसए) रडार सीकर इसे अत्यंत सटीक बनाते हैं. 

PL-15 की खासियत 

पाकिस्तानी वायुसेना ने हाल ही में अपने उन्नत जेएफ-17सी लड़ाकू विमानों की तस्वीरें जारी कीं, जो पीएल-10 और पीएल-15 मिसाइलों से लैस हैं. इस्लामाबाद में अधिकारियों ने पहली बार लंबी दूरी की पीएल-15 की तैनाती की पुष्टि की. पाकिस्तानी वायुसेना ने इसे एक "निवारक कदम" बताया है, जो भारत की किसी भी जवाबी कार्रवाई का मुकाबला करने की उसकी क्षमता को रेखांकित करता है।
भारत की प्रतिक्रिया और भविष्य की दिशा

भारतीय एजेंसियां सतर्क 

होशियारपुर में मिसाइल अवशेषों की बरामदगी से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हैं. भारतीय अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मिसाइल के हिस्से भारतीय क्षेत्र में कैसे पहुंचे.