Dhar Road Accident: धार में भीषण सड़क हादसा, दिवाली पर घर लौट रहे भाई-बहन का हुआ एक्सीडेंट; भाई की मौत बहन की हालत गंभीर
Dhar Road Accident: धार जिले में गणपति घाट पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दीपावली के अवसर पर घर लौट रहे भाई-बहन की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में भाई की मौके पर मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल है.
Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. इंदौर से खरगोन जिले के झिरनिया मालीपुरा गांव जा रहे भाई-बहन की बाइक को गणपति घाट पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में भाई दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार, दीपक और दीपाली दीपावली मनाने अपने गांव लौट रहे थे. दोनों की बाइक जैसे ही गणपति घाट की नई फोरलेन सड़क पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और तेजी के साथ मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक की मौके पर ही जान चली गई और दीपाली गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना स्थल पर मौजूद आकाश ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर बेहद दर्दनाक दृश्य था. राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद घायल दीपाली को पहले धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर रश्मि सोलंकी की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी
धामनोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है. सोमवार सुबह मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा. गांव में इस खबर से मातम पसरा हुआ है. दीपावली की रौशनी अब एक घर के लिए अंधेरे में बदल गई. परिजन जो कुछ घंटे पहले दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे थे, अब बेटे के निधन से सदमे में हैं.
और पढ़ें
- फूड वेंडर की दादागिरी! UPI पेमेंट फेल होने पर पैसेंजर का पकड़ा कॉलर, समोसा के बदले छीन ली ये महंगी चीज; Video वायरल
- Indore Fire Incident: शॉर्ट सर्किट से तीन मंजिला घर में भीषण आग, 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत, पांच की हालत गंभीर
- Indore College Principal Fake News: एग्जाम टालने के लिए रची साजिश, प्रिंसिपल की मौत का झूठा लेटर किया वायरल; 2 छात्रों पर FIR दर्ज