अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, 6 घंटे बाद अचानक जागा 'मृत' युवक, पुलिस और गांव वालों के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन

मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को अवाक कर दिया. घंटों तक मृत समझा जा रहा युवक अचानक उठ बैठा और बोला 'सर, मैं जिंदा हूं.' दरअसल युवक नशे में धुत होकर सड़क किनारे गिरा पड़ा था और छह घंटे तक बिल्कुल हिला-डुला नहीं, जिससे लोग उसे मृत मान बैठे.

web
Kuldeep Sharma

सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण और पुलिस एक शव उठाने की तैयारी कर रहे थे. भीड़ इस उम्मीद में जमा थी कि पुलिस सड़क किनारे पड़े शव को उठाएगी, लेकिन तभी युवक अचानक उठ खड़ा हुआ और अपने जिंदा होने का ऐलान कर दिया. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और कई ग्रामीण तो डर के मारे पीछे हट गए.

धनोरा और बांखिरिया गांव के बीच सड़क किनारे मिट्टी में मुंह के बल गिरे युवक को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा. वह करीब छह घंटे तक एकदम स्थिर पड़ा रहा. किसी भी तरह की हरकत न होने पर ग्रामीणों को लगा कि उसकी मौत हो चुकी है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस और भीड़ हुई हैरान

सूचना मिलते ही खुरई थाना प्रभारी हुकुम सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव वाहन तक बुला लिया गया. तभी पुलिसकर्मी और ग्रामीण जब शव उठाने नीचे झुके तो युवक ने अचानक हरकत की और लड़खड़ाती आवाज में बोला- 'सर, मैं जिंदा हूं.' यह सुनते ही मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग सन्न रह गए.

नशे में धुत होकर गिरा था युवक

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने शराब ज्यादा पी रखी थी. रास्ते में वह बाइक रोककर शौच के लिए उतरा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह मिट्टी में मुंह के बल गिर पड़ा. नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि घंटों तक उठ ही नहीं पाया और ग्रामीणों ने उसे मृत मान लिया. उसकी बाइक भी पास ही खड़ी मिली.

डर और चर्चा का माहौल

गांव में यह घटना किसी भूत-प्रेत की कहानी जैसी चर्चा का विषय बन गई. कई ग्रामीणों का कहना था कि पहले तो सबको लगा यह लाश है, लेकिन जब वह उठकर बोला तो ऐसा लगा मानो किसी ने मरे हुए को फिर से जिंदा कर दिया हो. पुलिस ने युवक को सुरक्षित घर पहुंचाया और मामले को खत्म किया.