मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शुरू किया 'घंटा' प्रोटेस्ट, दूषित पानी पीने से हुईं मौतों को लेकर जीतू पटवारी का बीजेपी पर जोरदार हमला
इंदौर में पानी में मिलावट से छह लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश में ‘घंटा’ विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को असंवेदनशील बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी.
X/@shaandelhite
भोपाल: इंदौर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत के बाद से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्यभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नाम ‘घंटा आंदोलन’ रखा गया, जो सीधे तौर पर शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक विवादित बयान से जुड़ा है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की लापरवाही और मंत्री की भाषा दोनों ही जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना हैं.
इंदौर के एक इलाके में पीने के पानी में गंदगी और मिलावट की शिकायतों के बाद कई लोग बीमार पड़े. इलाज के दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस घटना ने आम लोगों में गुस्सा और डर दोनों पैदा कर दिया.
और पढ़ें
- इंदौर जल त्रासदी में बड़ा खुलासा, पुलिस चौकी के टॉयलेट लीक से दूषित हुआ पानी; शौचालय निर्माण में लापरवाही उजागर
- गेती से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, फिर 18 घंटे शव के पास बैठा रहा शख्स, जानें पूरा मामला
- जबलपुर में दिनदहाड़े युवा डॉक्टर की चाकू से गोदकर हत्या, सांस रुकने तक हमला करते रहे बदमाश; CCTV में कैद हुए हमलावर