लावारिस मिठाई खाने के 15 मिनट बाद होने लगीं उल्टियां, 1 की मौत; परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्ती
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में लावारिस मिठाई खाने से पीएचई कर्मचारी की मौत हो गई. एक ही मिठाई खाने से दुकानदार के परिवार के चार सदस्य भी बीमार हो गए.
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां लावारिस हालत में पड़ी एक मिठाई का पैकेट काल बन गया. मिठाई खाने के 15 मिनट के भीतर लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए.
घटना जुन्नारदेव के पीएचई कार्यालय के पास स्थित वार्ड नंबर तीन की है. यहां एक चाय की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिठाई का पैकेट छोड़ा गया था. पीएचई विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय कर्मचारी दसरू यदुवंशी ने वह मिठाई खा ली. मिठाई खाने के करीब 15 मिनट बाद उन्हें तेज उल्टियां, दस्त और घबराहट शुरू हो गई.
कैसे हुई मौत?
चाय दुकानदार मुकेश कचौरिया ने बताया कि दसरू यदुवंशी ने खुद बाजार से दवा लाई लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों को बुलाया गया और उन्हें जुन्नारदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर पहले जिला अस्पताल छिंदवाड़ा और फिर एक निजी अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान शरीर का एक अंग काम करना बंद कर गया और सुबह उनकी मौत हो गई.
और किसने-किसने खाई मिठाई?
इसी मिठाई का पैकेट दुकानदार मुकेश कचौरिया के घर भी पहुंच गया. सुबह उनकी पत्नी को मिठाई के दो टुकड़े मिले, जिन्हें वह घर ले गई. उनकी बेटी खुशबू ने मिठाई खाई और तुरंत उल्टियां शुरू हो गईं. इसके बाद मुकेश कचौरिया के पिता, पत्नी और दोनों बेटियां भी बीमार हो गईं. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसी है अन्य लोगों की स्थिति?
नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संभवतः दसरू यदुवंशी ने मिठाई खाने के बाद दूसरों को भी दी थी. इससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
बीएमओ सुरेश नागवंशी ने क्या बताया?
बीएमओ सुरेश नागवंशी ने बताया कि 10 जनवरी को दसरू यदुवंशी को उल्टी दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था. परिजनों ने बताया था कि उन्होंने अज्ञात मिठाई खाई है. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिठाई में जहर या किसी हानिकारक पदार्थ की आशंका जताई जा रही है.
और पढ़ें
- इंदौर में खौफनाक सड़क हादसा, गृहमंत्री रह चुकी बाला बच्चन की बेटी समेत 3 युवाओं की मौत
- बुजुर्ग बीजेपी विधायक ने छुए 43 साल छोटे सिंधिया के पैर, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने ली चुटकी
- इंदौर मामले पर बयान के बीच अचानक भोपाल क्यों पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय? BJP दफ्तर की हाई-सिक्योरिटी मीटिंग ने बढ़ाई सियासी हलचल