रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मजदूरी कर घर लौट रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत

मैहर जिले में मजदूरी कर घर लौट रहे तीन युवक तेज रफ्तार बाइक से सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Grok AI
Km Jaya

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां मजदूरी कर घर लौट रहे तीन युवकों की एक ही हादसे में मौत हो गई. यह हादसा बुधवार देर रात मुकुंदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गुजरा टोल प्लाजा के पास हुआ. तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक से रीवा से अपने गांव जमुना लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े खराब ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.

जानकारी के अनुसार, इंडियन गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर ट्रॉली खराब हालत में खड़ी थी. ट्रॉली पर धान लदा हुआ था और रात के अंधेरे में उसके पीछे कोई संकेतक या लाइट नहीं जल रही थी. तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक अंधेरे में ट्रॉली को देख नहीं पाया. जब तक वह कुछ समझ पाता, बाइक सीधे ट्रॉली के पीछे जा घुसी.

वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया?

जोरदार टक्कर की वजह से बाइक के परखच्चे उड़ गए. तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर की तेज आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. हादसे में तीनों के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. जिसके वजह से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अंकित सोधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में हुई है. तीनों युवक मैहर जिले के ग्राम जमुना के निवासी थे. बताया जा रहा है कि तीनों मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. दिनभर कड़ी मेहनत के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

घटना की जानकारी मिलते ही मुकुंदपुर चौकी पुलिस और ताला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को सड़क से हटवाया और पंचनामा कार्रवाई की. इसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल भेजा गया. हादसे की खबर जैसे ही गांव जमुना पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.