Operation Sindoor: मुस्लिम समुदाय ने ऑपरेशन सिंदूर का किया स्वागत, तिरंगा लहराकर लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

Operation Sindoor: भोपाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्सव का माहौल, मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा लहराया, 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, एक-दूसरे को गले लगाकर मिठाइयां बांटी और देशभक्ति दिखाई, सेना की कार्रवाई पर जताया गर्व.

Imran Khan claims
social media

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमलों के बाद भोपाल में उत्सव का माहौल देखने को मिला. खासकर पुराने भोपाल के जहांगीराबाद और पीर गेट जैसे इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह सड़कों पर निकलकर तिरंगा लहराया और 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया.

लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर, मिठाइयां बांटकर और देशभक्ति के नारे लगाकर अपने जज्बात साझा किए. स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ ने कहा, 'पाकिस्तान पर मिसाइलें गिरते देख दिल को सुकून मिला. यह सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. पाकिस्तान को हर बार ऐसी ही मुंह की खानी होगी.' वहीं, रुखसार बानो ने कहा, 'हमारी सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया. हम सब भारतीय हैं और इस कार्रवाई पर गर्व करते हैं.'

CM मोहन यादव ने की सेना की तारीफ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्रवाई को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. हमारी सेना मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्तिशाली है, जो दुश्मनों को सबक सिखाने में सक्षम है.' उन्होंने आगे कहा, 'सिंदूर पर हाथ डालने वालों को सेना ने करारा जवाब दिया है. पूरा देश गौरवान्वित है.'

सीएम यादव ने पीएम मोदी के पुराने वक्तव्य को याद करते हुए कहा, 'जो भारत की ओर गलत नजर डालेगा, उसका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. आज वही दृढ़ता सामने आई है. हम सभी पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.'

ऑपरेशन सिंदूर

सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ, केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, 'यह 56 इंच के साहस और सामर्थ्य को दर्शाता है.'

India Daily