menu-icon
India Daily

मिलावट के शिकार हुए मध्य प्रदेश के सीएम, काफिले की 19 गाड़ियां हुईं खराब, पेट्रोल पंप ने डीजल की जगह भर दिया पानी

इस मिलावट के कारण गाड़ियों के इंजन ने काम करना बंद कर दिया. अधिकारियों ने तुरंत इंदौर से मुख्यमंत्री के लिए वैकल्पिक वाहनों का इंतजाम किया. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को ईंधन में मिलावट के आरोप में सील कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
19 vehicles of Madhya Pradesh CM Mohan Yadavs convoy got damaged after water was filled in the fuel

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों को उस समय रस्सियों से खींचना पड़ा जब उनके ईंधन टैंकों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गाड़ियों को खींचते हुए देखा जा सकता है. यह हादसा तब हुआ जब काफिला इंदौर से रतलाम पहुंचा और वहां एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरा गया.

गाड़ियां रास्ते में खराब

रिपोर्ट्स के अनुसार, रतलाम में ईंधन भरने के बाद काफिले की गाड़ियां कुछ ही दूरी पर खराब हो गईं. वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी मिलकर एसयूवी गाड़ियों को धक्का दे रहे हैं. एक ड्राइवर ने बताया, “हमने टैंक में डीजल भरवाया था. कुछ गाड़ियां रिफ्यूलिंग के बाद 1 किलोमीटर चलने के बाद खराब हो गईं, जबकि बाकी यहीं रुक गईं.” इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को ईंधन में मिलावट के आरोप में सील कर दिया गया.

डीजल में था पानी, जांच में हुआ खुलासा

एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ईंधन के नमूने लिए और जांच में पुष्टि हुई कि डीजल में पानी मिला हुआ था. इस मिलावट के कारण गाड़ियों के इंजन ने काम करना बंद कर दिया. अधिकारियों ने तुरंत इंदौर से मुख्यमंत्री के लिए वैकल्पिक वाहनों का इंतजाम किया.

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर ईंधन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. प्रशासन ने पेट्रोल पंप के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है. यह घटना अन्य वाहन चालकों के लिए भी एक चेतावनी है कि वे विश्वसनीय पेट्रोल पंपों से ही ईंधन भरवाएं.