डर, दहशत और 52 बार 'सॉरी'... राष्ट्रीय स्तर के 13 साल के स्केटिंग खिलाड़ी ने स्कूल में तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

Anuj

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल ने 13 वर्षीय खिलाड़ी को 'उसका करियर खत्म करने, निलंबित करने और पदक छीन लेने' की धमकी दी थी. यह घटना डोंगरे नगर स्थित एक निजी स्कूल में हुई. 

हमने जांच के लिए पुलिस को पत्र लिखा है. छात्र के परिवार के सदस्य स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.