'पाकिस्तान पर फिदायीन हमला करने की परमिशन दे सरकार', वीडियो में देखें कांग्रेस नेता ने किया घर में घुसकर मारने का दावा
कर्नाटका के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री उन्हें अनुमति दें, तो वह पाकिस्तान एक 'आत्मघाती हमलावर' के रूप में जाने के लिए तैयार हैं.
Karnataka Minister BZ Zameer Ahmed Khan: कर्नाटका के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री उन्हें अनुमति दें, तो वह पाकिस्तान एक 'आत्मघाती हमलावर' के रूप में जाने के लिए तैयार हैं.
मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा, 'मैं देश के लिए खुद को बलिदान करने को तैयार हूं. अगर केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री मुझे अनुमति दें, तो मैं पाकिस्तान जाऊं और आत्मघाती हमलावर बनूं. हम (भारतीय मुसलमान) पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखते, हम इसे नफरत करते हैं.'
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया
भारत की सशस्त्र सेनाओं ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले किए. यह कार्रवाई पंहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी.
विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने क्या कहा?
8 मई को, विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा कि पंहलगाम हमला पाकिस्तान द्वारा की गई 'मूल बढ़त' था और भारत ने 'सतर्क, सटीक, मापी गई और गैर-उत्तेजक' तरीके से आतंकवादी ढांचों पर हमले किए. विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा, 'पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को बढ़त की थी, हम सिर्फ उस बढ़त का जवाब दे रहे हैं. अगर और बढ़त होती है, तो प्रतिक्रिया उचित समय पर और स्थान पर दी जाएगी.'
और पढ़ें
- Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव के बीच विराट कोहली ने किया भावुक पोस्ट, कहा- इस मुश्किल समय में...
- मार्क जुकरबर्ग ने जेफ बेजोस को पछाड़ा, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स; जानें कितनी संपति के हैं मालिक
- क्या पाकिस्तान के साथ 1971 से भी भयंकर होगी जंग! गृह मंत्रालय ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए राज्यों को दी इमरजेंसी खरीद की अनुमति