न्यू ईयर ईव पर बेंगलुरु मेट्रो का तोहफा, देर रात तक लोग कर सकेंगे सफर, यहां जानें पूरा अपडेट

नए साल के अवसर पर बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने 31 दिसंबर की रात मेट्रो सेवा का समय बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग सुरक्षित और बिना परेशानी के अपने घर पहुंच सकें.

Pinterest
Meenu Singh

बेंगलुरु: आज साल 2025 का आखिरी दिन है, कल पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाएगी. देश भर में नए साल की धूम देखने को मिल रही है. अब इस अवसर पर बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने 31 दिसंबर की रात मेट्रो सेवा का समय बढ़ाने का फैसला किया है. 

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग सुरक्षित और बिना परेशानी के अपने घर पहुंच सकें. BMRCL के अनुसार, पर्पल लाइन, ग्रीन लाइन और येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं आधी रात के बाद भी जारी रहेंगी और आखिरी ट्रेनें 1 जनवरी की सुबह तड़के चलेंगी.

ऐसी रहेगी नए साल में पर्पल लाइन की समय-सारिणी

पर्पल लाइन पर व्हाइटफील्ड से चल्लाघट्टा जाने वाली आखिरी मेट्रो देर रात 1:45 बजे रवाना होगी. वहीं चल्लाघट्टा से व्हाइटफील्ड के लिए अंतिम ट्रेन रात 2:00 बजे चलेगी.

ग्रीन-येलो लाइन पर देर रात तक सेवा

ग्रीन लाइन पर मदावरा से सिल्क इंस्टीट्यूट और सिल्क इंस्टीट्यूट से मदावरा जाने वाली मेट्रो सेवाएं रात 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी वहीं येलो लाइन पर भी सेवा का समय बढ़ा दिया गया है. आरवी रोड से बोम्मासांद्रा के लिए आखिरी ट्रेन सुबह 3:10 बजे रवाना होगी, जबकि बोम्मासांद्रा से आरवी रोड की ओर अंतिम ट्रेन सुबह 1:30 बजे चलेगी.

मैजेस्टिक स्टेशन से अंतिम ट्रेनें

नादप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन (मैजेस्टिक) से पर्पल और ग्रीन लाइन की चारों दिशाओं में आखिरी ट्रेनें सुबह 2:45 बजे रवाना होंगी.

31 दिसंबर की रात 11:30 बजे से लेकर सेवा समाप्त होने तक पर्पल और ग्रीन लाइन पर हर 8 मिनट में मेट्रो चलेगी. वहीं येलो लाइन पर ट्रेनों का अंतर 15 मिनट का रहेगा.

एमजी रोड स्टेशन रहेगा बंद

भीड़ को देखते हुए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन 31 दिसंबर की रात 10:00 बजे से प्रवेश और निकास दोनों के लिए बंद रहेगा. हालांकि, ट्रिनिटी और क्यूबॉन पार्क स्टेशनों पर मेट्रो का ठहराव जारी रहेगा.

टिकट को लेकर जरूरी सलाह

टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए ट्रिनिटी और क्यूबॉन पार्क स्टेशनों पर रात 11:00 बजे के बाद टोकन नहीं मिलेंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे क्यूआर टिकट पहले से खरीद लें या अपने स्मार्ट कार्ड में पर्याप्त बैलेंस रखें.