बेंगलुरु: बेंगलुरु में घर की तलाश कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. शहर के एक निवासी ने Reddit पर पोस्ट कर एक नए तरह के रेंटल स्कैम का खुलासा किया है, जिसने ऑनलाइन चर्चा छेड़ दी है. यह स्कैम खास तौर पर उन किराएदारों को निशाना बना रहा है, जो तेजी से महंगे होते शहर में एक किफायती फ्लैट ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
‘Bengaluru New Flat Rental Scam’ शीर्षक वाली पोस्ट में Reddit यूजर ने बताया कि किस तरह लोकप्रिय प्रॉपर्टी पोर्टलों पर बेहद सस्ती लिस्टिंग डालकर लोगों को फंसाया जा रहा है. यूजर के अनुसार, उन्हें JP नगर जैसे महंगे इलाकों में सिर्फ ₹15,000 में फुली फर्निश्ड 2BHK के कई विज्ञापन दिखे, जिनमें TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, जिम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं बताई गई थीं. कम दाम देखकर उन्हें शक हुआ, लेकिन सत्यापन के लिए उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया.
Reddit पर साझा जानकारी के अनुसार, जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो व्यक्ति ने खुद को मकान मालिक बताया और कहा कि सोसाइटी के नियमों के मुताबिक बिना एंट्री ID कार्ड बनाए अंदर आना संभव नहीं है. इस कार्ड के लिए किराएदार से फोटो और सरकारी पहचान पत्र की कॉपी मांगी जाती है. रेडिटर ने चेतावनी दी कि आज के AI युग में सिर्फ एक फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए किसी अजनबी को निजी जानकारी देना बेहद खतरनाक है.
पोस्ट के अनुसार, स्कैमर इसके बाद एंट्री ID कार्ड बनाने के नाम पर ₹2,500 रिफंडेबल शुल्क मांगता है. जैसे ही पीड़ित यह भुगतान करता है, स्कैमर का नंबर स्विच ऑफ हो जाता है या वह चैट से गायब हो जाता है. गलती से पैसा न भेजे इसलिए Redditor ने स्कैमर से सोसाइटी गेट पर मिलने और सिक्योरिटी से वेरिफिकेशन करवाने को कहा, जिसके बाद सामने वाले ने तुरंत कॉल काट दी.
Reddit पोस्ट में बताया गया कि ऐसी कम से कम दो लिस्टिंग बिल्कुल एक जैसी थीं, जिससे यह स्कैम तेजी से फैलने की आशंका बढ़ जाती है. पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर अपने अनुभव साझा किए. एक यूजर ने कहा कि दो साल पहले यही स्कैम मेरे साथ हुआ था. फ्लैट देखने के लिए 500 रुपए मांगे गए थे. फ्लैट देखने के नाम पर कभी पैसा न दें.
दूसरे ने लिखा कि इनकी क्रिएटिविटी कम नहीं है. काश ये तरीका सही काम में लगाते तो मकान मालिक होते. एक अन्य यूजर ने कहा कि मैं अभी बेंगलुरु आया हूं और आज ही 20,000 रुपए का स्कैम हो गया. आप ये पहले क्यों नहीं पोस्ट करते.