menu-icon
India Daily

'सेक्स करने का दबाव डालता था सरफिरा आशिक!', इस मशहूर एक्ट्रेस की बहन ने परेशान होकर लगाई फांसी

लड़की का बॉयफ्रेंड ड्रग्स का आदी था और वह लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था. जब भी लड़की मना करती, वह उसे धमकाता और ब्लैकमेल करता था. परिवार का आरोप है कि वह हर वक्त सेक्स की मांग करता था.

antima
Edited By: Antima Pal
'सेक्स करने का दबाव डालता था सरफिरा आशिक!', इस मशहूर एक्ट्रेस की बहन ने परेशान होकर लगाई फांसी
Courtesy: x

कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आशिका रंगनाथ के परिवार में उस वक्त मातम छा गया जब उनकी 22 साल की ममेरी बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह दर्दनाक घटना बेंगलुरु के पांडुरंगा नगर इलाके में हुई. परिवार का कहना है कि लड़की पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी और इसका मुख्य कारण उसका बॉयफ्रेंड था.

परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि लड़की का बॉयफ्रेंड ड्रग्स का आदी था और वह लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था. जब भी लड़की मना करती, वह उसे धमकाता और ब्लैकमेल करता था. परिवार का आरोप है कि वह हर वक्त सेक्स की मांग करता था, जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने यह कठोर कदम उठा लिया.

'सेक्स करने का दबाव डालता था सरफिरा आशिक!'

सबसे दुखद बात यह है कि सुसाइड से पहले लड़की ने अपनी मां को एक लंबा वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें उसने सारी परेशानी बताई थी. उसने साफ-साफ कहा था कि अगर उसके साथ कुछ हो जाए तो इसके लिए उसका बॉयफ्रेंड और उसकी मां जिम्मेदार होंगे. वॉइस मैसेज में उसने यह भी कहा कि मां ने भी उसे समझने की बजाय डांटती थीं और कई बार घर से निकाल दिया था. परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

बॉयफ्रेंड के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट, ब्लैकमेल और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है. आश्चर्य की बात यह है कि सुसाइड को हुए दस दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे परिवार में काफी गुस्सा है. वे लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच

आशिका रंगनाथ इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट तो नहीं किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह बेहद दुखी हैं और न्याय की लड़ाई में पूरा साथ दे रही हैं. यह घटना एक बार फिर युवाओं के रिश्तों में मानसिक स्वास्थ्य और टॉक्सिक पार्टनरशिप के खतरे को सामने ला रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने का भरोसा दिया है. 

सम्बंधित खबर