Bigg Boss 19

Bengaluru stampede: सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ पर लोगों को ठहराया जिम्मेदार, मामले से झाड़ा पल्ला

Siddaramaiah: आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की जीत के बाद स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में अब इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Siddaramaiah on Bengaluru stampede: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ के लिए जनता के "उन्माद" को जिम्मेदार ठहराया. 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. 

सिद्धारमैया ने इस घटना पर दुख जताया, लेकिन साथ ही बीजेपी शासित राज्यों में पहले हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देकर अपनी सरकार पर लगे आरोपों का जवाब दिया. इसके लिए उन्होंने लोगों को जिम्मेदार ठहराया.

भगदड़ के लिए लोगों को ठहराया जिम्मेदार

सिद्धारमैया ने विधानसभा में कहा कि RCB की जीत को बेंगलुरु के गौरव के रूप में देखा गया, जिसके कारण लोगों में "उन्माद" पैदा हुआ. उन्होंने कहा, "मेरे 42 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. 11 लोगों की मौत से मैं दुखी हूं और मैंने उसी दिन अपनी संवेदना व्यक्त की थी." उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जनता की भावनाओं का सम्मान करना पड़ता है, इसलिए वे RCB की जीत के जश्न में शामिल हुए.

बीजेपी शासित राज्यों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने बीजेपी शासित राज्यों में पहले हुई भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने 2008 में हिमाचल प्रदेश के नैनादेवी मंदिर में हुई भगदड़ (162 मृत्यु), 2008 में जोधपुर भगदड़ (250 मृत्यु), 2013 में रतनगढ़ मंदिर हादसा, 2021 में हरिद्वार भगदड़, 2023 में मध्य प्रदेश के सिहोर हादसा और 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ (121 मृत्यु) का उदाहरण दिया. .

सिद्धारमैया ने बीजेपी से सवाल किया, "क्या आपने चामराजनगर में कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 36 लोगों की मौत पर तत्कालीन सीएम बोम्मई को जिम्मेदार ठहराया था? क्या प्रयागराज कुंभ मेले की भगदड़ के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा दिया था?"

बीजेपी ने सरकार को घेरा

बीजेपी के कर्नाटक अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने इस हादसे के लिए सीधे सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न का आयोजन करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया था, जबकि पुलिस ने तैयारियों के लिए और समय मांगा था. 

येदियुरप्पा ने कहा, "सरकार ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन असल मुद्दा 11 मासूम लोगों की मौत है. यह फैसला पुलिस का नहीं, बल्कि सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का था."