बेंगलुरु से अल-कायदा की महिला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, देशभर में आतंकवादी हमलों की थी तैयारी
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी 30 वर्षीय महिला शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. वह आतंकी मॉड्यूल की मुख्य संचालक थी और देशभर में हमलों की साजिश रच रही थी. इससे पहले 23 जुलाई को चार अन्य संदिग्धों को गुजरात, दिल्ली और नोएडा से पकड़ा गया था.
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक बड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय महिला शमा परवीन को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से दबोचा गया. अधिकारियों के मुताबिक, परवीन इस पूरे नेटवर्क का संचालन कर रही थी और आतंकी गतिविधियों का कर्नाटक से समन्वय कर रही थी.
यह गिरफ्तारी उस सिलसिले की अगली कड़ी है जिसमें 23 जुलाई को चार आतंकी संदिग्धों को गुजरात, दिल्ली और नोएडा से पकड़ा गया था. इनमें मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फैक शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. ये सभी एक सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इन्हें देशभर में हाई-प्रोफाइल टारगेट दिए गए थे.
भारत में आतंकी हमला करना था मकसद
जांच एजेंसियों का दावा है कि इस मॉड्यूल के पाकिस्तान स्थित आतंकियों से भी संबंध हैं और इनका मकसद भारत में आतंकी हमले करना था. शुरुआती जांच से यह भी संकेत मिले हैं कि ये लोग कई महत्वपूर्ण स्थलों पर हमलों की साजिश रच रहे थे.
अल-कायदा की सक्रियता को लेकर चेतावनी
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट ने भारत में अल-कायदा की सक्रियता को लेकर चेतावनी दी है. यूएन सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की रिपोर्ट के अनुसार, अमीर ओसामा महमूद के नेतृत्व में AQIS जम्मू-कश्मीर, बांग्लादेश और म्यांमार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगा है. गुजरात एटीएस की इस कार्रवाई को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां अब इस मॉड्यूल के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं.
और पढ़ें
- शख्स ने ढूंढ लिया बेंगलुरु ट्रैफिक का काट, बस ट्रिप प्लान करने से पहले करना होगा ये काम, एक्स पर आई कमेंट्स की बाढ़
- कर्नाटक में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, 5 सरकारी अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे, अवैध संपत्ति रखने का आरोप
- कैफे से निकली लड़कियों के ऑटो का कार से किया पीछा, ड्राइवर ने नहीं दिया साथ तो वीडियो बनाकर सुनाई खौफनाक आपबीती