menu-icon
India Daily

5 फर्जी पुलिसवालों ने घर में घुसकर किया महिला का गैंगरेप, गांजा बेचने और देह व्यापार का आरोप लगाकर धमकाया

आरोपी महिला को बगल वाले घर के एक कमरे में ले गए और वहां तीन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और ब्यूटीशियन का काम करती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
female beautician gang raped in Bengaluru by five fake policemen
Courtesy: freepik india daily

 Bengaluru News: बेंगलुरु से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है जहां पुरुषों के एक समूह ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक 27 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया और उसे लूट लिया. मामला मंगलवार रात बेंगलुरु के नेलमंगला के पास का है. बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके के लोग सदमे में हैं.

गांजा बेचने और देह व्यापार का लगाया आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी मंगलवार (21 अक्टूबर) की रात करीब 9.30 बजे महिला के किराए के घर में घुसे, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पांच लोग खुद को स्थानीय पुलिस बताते हुए महिला के घर में घुसे. उन्होंने महिला पर गांजा बेचने और देह व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया.

महिला से मांगे 1 लाख

घर में घुसे आरोपियों ने महिला से एक लाख रुपए की मांग की. उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता और उसके गांव की एक अन्य महिला पर क्रिकेट बैट और माचे से हमला किया.

बेटे और पड़ोसी को बाथरूम में किया बंद

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कैसे आरोपियों ने उसके बेटे और उसके बगल के घर में रहने वाले असम के एक शख्स (जो उसके पति का दोस्त था) का मुंह बंद कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. इस घटना के दौरान महिला का पति काम पर गया हुआ था.

कमरे में ले जाकर महिला का किया रेप

आरोपियों में से तीन 27 वर्षीय महिला ब्यूटीशियन को बगल वाले घर के एक कमरे में ले गए और उसका रेप किया. इस गैंग ने वहां से जाने से पहले 25000 रुपए की नकदी और मोबाइल फोन्स भी चुरा लिये.

पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी

पीड़िता का बड़ा बेटा जो आरोपियों के शुरुआत में घर में घुसपैठ के दौरान घर पर नहीं था, ने पुलिस से पूरे मामले शिकायत की. घटना की सूचना मिलते ही होयसला पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.

क्या काम करती है महिला

पीड़िता जो मूलत: पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, अपने पति और बच्चों के साथ रहती है और ब्यूटीशियन का काम करती है.

 अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का मकसद क्या था इसकी पूरी जांच की जा रही है.