तुमकुरु: कर्नाटक राज्य से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तुमकुरु जिले में स्थित देवरयानदुर्गा-दुर्गादहल्ली वन क्षेत्र में बंदरों व लंगूरों की अचानक मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृत जानवरों में नौ बंदर और दो लंगूर शामिल हैं. सभी शव 200 से 500 मीटर के दायरे में पड़े मिले. प्रांरभिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है.
शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने जंगल में मृत बंदरों को देखा और वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान 200 से 500 मीटर के दायरे में नौ बंदर और दो लंगूर के शव पड़े मिले. फिलहाल, वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
वन विभाग के अनुसार, कुल 11 जानवर मृत पाए गए. इनमें नौ बंदर और दो लंगूर शामिल हैं. सभी शव जंगल में 200 से 500 मीटर के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पड़े थे. इससे किसी एक स्थान पर जहरीला भोजन फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भोजन विषाक्तता की संभावना सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि जानवरों के अन्नप्रणाली (भोजन नली) और आंतों में चावल पाया गया. इससे संकेत मिलता है कि उन्होंने बचा हुआ या सड़ा भोजन खाया होगा.
मृत बंदरों के मुंह और गर्दन के हिस्से नीले पड़ गए थे. यह लक्षण भी जहर के असर की ओर इशारा करते हैं. फिलहाल, किसी संक्रामक बीमारी के संकेत नहीं मिले हैं. फिर भी पूरी स्थिति की वैज्ञानिक पुष्टि का इंतजार है.
अधिकारियों ने विसरा के नमूने बेंगलुरु की प्रयोगशाला और फॉरेंसिक साइंस लैब भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.