बिहार विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य इकाई के नेताओं से विस्तृत फीडबैक लिया.
बैठक के दौरान नेताओं ने माना कि संगठनात्मक कमजोरियां, उम्मीदवार चयन में देरी और आपसी मतभेदों ने पार्टी की चुनावी उम्मीदों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि एनडीए की महिलाओं को दिया जाने वाला 10,000 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता वोटरों पर बड़ा असर छोड़ गया.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में हुई बैठक में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने माना कि पार्टी चुनावी लड़ाई में एकजुटता के साथ उतर ही नहीं पाई. कई नेताओं ने कहा कि टिकट वितरण में हुई देरी और आखिरी समय में बदले गए उम्मीदवारों ने जमीनी समीकरणों को बिगाड़ दिया. इससे पार्टी कैडर में भ्रम भी फैला और प्रचार की गति कमजोर पड़ गई.
नेताओं ने साफ कहा कि प्रदेश संगठन में महीनों से चल रहे मतभेद और गुटबाजी ने चुनाव परिणामों पर गहरा प्रभाव डाला. बैठक में यह भी कहा गया कि कई क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर सहयोग की कमी के कारण चुनाव अभियान कमजोर पड़ा. कुछ नेताओं के अनुसार, कार्यकर्ताओं के बीच भरोसे का माहौल नहीं बन पाया और इसका सीधा फायदा एनडीए को मिला.
कांग्रेस नेताओं ने माना कि एनडीए सरकार की ओर से महिलाओं को 10,000 रुपये देने की योजना ने चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई. ग्रामीण इलाकों में इस योजना का व्यापक असर देखने को मिला, जिससे महिला मतदाता बड़ी संख्या में एनडीए के पक्ष में वोट कर गईं. रिपोर्टों के अनुसार, यह योजना महागठबंधन की सामाजिक व आर्थिक रणनीति को मात देती दिखी.
2025 के चुनाव में कांग्रेस 61 सीटों पर उतरी और केवल छह सीट जीत पाई. यह पार्टी के लिए बेहद कमजोर स्ट्राइक रेट रहा. RJD जैसी मजबूत सहयोगी पार्टी भी इस बार केवल 25 सीटें जीत सकी. महागठबंधन कुल मिलाकर 243 में से सिर्फ 35 सीटों तक सिमट गया. छोटे सहयोगियों का प्रदर्शन भी उम्मीदों से कम रहा, जिससे विपक्ष की स्थिति और खराब हो गई.
एनडीए ने 200 से अधिक सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत दर्ज किया. भाजपा 89 और जदयू 85 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में लौट आई. बैठक में कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया कि आने वाले महीनों में संगठन को मजबूत किया जाएगा, जिला स्तर पर समीक्षाएं होंगी और युवाओं व महिलाओं से जुड़ने के लिए नई योजनाएं तैयार की जाएंगी. नेताओं ने उम्मीद जताई कि पार्टी अपनी कमजोरियों को दूर कर अगले चुनाव में मजबूती से वापसी करेगी.