कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद पर किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. बुधवार, 9 जुलाई 2025 को विधानसभा में एक चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कोई चर्चा नहीं हुई है, यह मेरा स्पष्ट जवाब है. डीके शिवकुमार खुद कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है... जो भी निर्णय उच्च कमान लेगी, हम दोनों उसका पालन करेंगे और उसका आदर करेंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन की सरकार के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. सिद्धारमैया के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल किसी बदलाव की योजना नहीं है. उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि डीके शिवकुमार, जो राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, ने खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है.
#WATCH | Delhi: Karnataka CM Siddaramaiah says, "No discussion took place (on CM position), that is my reply. DK Shivakumar himself said that there is no vacancy for the CM post...Whatever decision is taken by the high command, both of us will follow; we will obey it..." pic.twitter.com/rkiHx0hrLy
— ANI (@ANI) July 10, 2025
सिद्धारमैया का यह बयान कांग्रेस की उच्च कमान के प्रति उनकी वफादारी और पार्टी के निर्णयों का सम्मान करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "जो भी निर्णय पार्टी की उच्च कमान लेगी, हम दोनों उसका पालन करेंगे." यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्य में राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री पद पर बदलाव की अटकलें जोरों पर थीं.
कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) का गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आया था और सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से चुना गया था. हालांकि, राज्य में पार्टी के भीतर और बाहर से समय-समय पर मुख्यमंत्री पद पर बदलाव की मांग उठती रही है. डीके शिवकुमार, जो कांग्रेस के एक मजबूत नेता हैं, को भी मुख्यमंत्री पद के लिए एक संभावित उम्मीदवार माना जाता है, लेकिन सिद्धारमैया के हालिया बयान से स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा.