Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के निचले इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया है. कई जगह पेड़ गिर गए, गाड़ियां पानी में फंस गए और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. पहले से ट्रैफिक के लिए बदनाम इस शहर में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया.
सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. नालों की सफाई नहीं होने और ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से सड़कों ने नाले का रूप ले लिया. कई वाहन पानी में आधे डूबे नजर आए और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई लोग अपने घरों से नहीं निकल सके और कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का सामान भीग गया और इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया.
बेंगलुरु अर्बन, बेंगलुरु रूरल, कोलार, चिकबल्लापुर, तुमकुरु, मांड्या, मैसूरु, हासन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगिर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग जिलों में सबसे ज्यादा असर देखा गया. बेंगलुरु का साई लेआउट और होरमावु इलाके जलभराव से सबसे ज्यादा परेशान हैं.
ಮುಂದಿನ 7 ದಿನಗಳ #ಹವಾಮಾನ #ಮುನ್ಸೂಚನೆ ಮತ್ತು #ಎಚ್ಚರಿಕೆಗಳು: (ಮೂಲ: IMD)
— Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre (@KarnatakaSNDMC) May 19, 2025
ರಾಜ್ಯದಾದ್ಯಂತ ಅಲ್ಲಲ್ಲಿ ಗುಡುಗು, ಮಿಂಚು ಸಹಿತ ಕರಾವಳಿ ಜಿಲ್ಲೆಗಳಲ್ಲಿ ಚದುರಿದಿಂದ ವ್ಯಾಪಕವಾಗಿ ಸಾಧಾರಣ ಮಳೆ ಹಾಗೂ ಅಲ್ಲಲ್ಲಿ ಭಾರಿ ಮಳೆ, ದಕ್ಷಿಣ ಒಳನಾಡು ಜಿಲ್ಲೆಗಳಲ್ಲಿ ಇಂದು ಮತ್ತು ನಾಳೆ, ಉತ್ತರ ಒಳನಾಡು ಜಿಲ್ಲೆಗಳಲ್ಲಿ ಮೇ 19 ರಿಂದ 22 ರವರೆಗೆ ಹಾಗೂ pic.twitter.com/OHLsQQ5j6d
स्थानीय विधायक बी. बसवराज सोमवार को साई लेआउट में हालात का जायजा लेने पहुंचे. वे JCB पर सवार होकर पहुंचे ताकि पानी में फंसे लोगों से मिल सकें और राहत कार्यों को तेज किया जा सके. प्रशासन जेसीबी मशीनों से जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने का काम कर रहा है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तटीय कर्नाटक में भारी बारिश और उत्तर-दक्षिण आंतरिक जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बेंगलुरु सहित कई जिलों उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी और शिवमोग्गा में अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के चलते बिजली गुल हो सकती है, कमजोर पेड़ गिर सकते हैं और ट्रैफिक और ज्यादा बिगड़ सकता है. लोगों से अपील की गई है कि जब तक जरूरी न हो, तब तक बाहर न निकलें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें.