menu-icon
India Daily

बेंगलुरु रीहैब सेन्टर में वॉर्डन की दादागिरी, कपड़े धोने से मना करने पर मरीज को बेरहमी से पीटा, CCTV फुटेज हुआ वायरल

बेंगलुरु के एक रीहैब सेन्टर में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कर्मचारी द्वारा कपड़े धोने के आदेश का पालन न करने पर एक नाबालिग को बेरहमी से पीटा गया. वीडियो ने सबको हिलाकर रख दिया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
rehab patient beaten karnataka
Courtesy: social media

Rehab Patient Beaten karnataka: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी पुनर्वास केंद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को वॉर्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार करने पर बेरहमी से पीटा गया. इस घटना ने स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई को प्रेरित किया है, विशेष रूप से वायरल हुए खौ़फनाक वीडियो फुटेज के बाद.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि एक महिला को कमरे में कोने में धकेला गया और फिर एक व्यक्ति द्वारा लाठी से बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान अन्य लोग खड़े होकर यह सब देख रहे थे. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उस व्यक्ति को बार-बार घसीटते हुए देखा जाता है. इसके बाद एक और व्यक्ति आता है और लाठी से पीटना जारी रखता है. यह घटना बेंगलुरु से करीब 30 किमी दूर स्थित निजी पुनर्वास केंद्र में हुई थी.

पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा, 'यह वीडियो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पुनर्वास केंद्र में एक व्यक्ति को शारीरिक हमले का शिकार किया गया. घटना एक निजी पुनर्वास केंद्र में हुई है, और यह Nelamangala Rural Police के क्षेत्राधिकार में आती है. वीडियो पहले से ही सार्वजनिक हो चुका था, हालांकि यह पुराना है.' पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वॉर्डन और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नशीले पदार्थों का सेवन और खतरनाक व्यवहार

घटना के बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्र के लोग एक जन्मदिन समारोह में छुरी से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखने वाले सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने पुष्टि की कि 'जो भी लोग इस वीडियो में दिख रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जिनमें केक काटने के दौरान छुरी का इस्तेमाल करने वाले लोग भी शामिल हैं.'

अपराध की जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है और इसे लेकर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.