menu-icon
India Daily

एक नहीं बल्कि बेंगलुरू में मिले HMPV वायरस के दो मामले, बच्चे संक्रमित

Bengaluru HMPV Virus: ICMR ने कर्नाटक में दो मानव मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की पुष्टि की है. बेंगलुरु के अस्पताल में 3 महीने और 8 महीने के दो शिशुओं में संक्रमण पाया गया, दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. ICMR ने कहा कि यह वायरस पहले से ही भारत और दुनिया में मौजूद है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bengaluru HMPV Virus
Courtesy: Freepik

Bengaluru HMPV Virus: ICMR ने कर्नाटक में दो मानव मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) के मामले की पुष्टि की है. ये मामले बेंगलुरु बैपटिस्ट अस्पताल में रूटीन चेकअप के दौरान पाए गए. ICMR देशभर में सांस की बीमारियों की निगरानी करता है और इसी के तहत ये मामले सामने आए हैं.

पहला मामला एक 3 महीने की बच्ची का है जिसे ब्रोंकोन्यूमोनिया के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. टेस्ट के बाद HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई. अच्छी खबर यह है कि बच्ची को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दूसरा मामला 8 महीने के बच्चे का है, जो 3 जनवरी 2025 को पॉजिटिव पाया गया था. इस बच्चे को भी ब्रोंकोन्यूमोनिया था और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. इन दोनों बच्चों की कोई इंटनेशनल ट्रिप की हिस्ट्री नहीं है. 

भारत में भी चल रहा सर्विलांस प्रोग्राम:

ICMR और इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम ने बताया कि दुनिया भर में पहले से ही मौजूद है, जिसमें भारत भी शामिल है. हालांकि, भारत में अभी तक फ्लू जैसे लक्षण या गंभीर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के मामलों में किसी तरह की चिंतित करने वाली वृद्धि नहीं देखी गई है. 

क्या है हेल्थ कमिश्नर का कहना:

बृहत बेंगलूरु महानगर पालिक के हेल्थ कमिश्नर सुरलकर विकास किशोर ने कहा कि अस्पताल ने शुरुआत में इन मामलों को रिपोर्ट किया था और बाद में टेस्ट के दौरान वायरस की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि आगे इन पर नजर रखी जाएगी जिससे यह पता चल सके कि वायरस बढ़ तो नहीं रहा है. 

चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीप्लेक्स पीसीआर टेस्टिंग के जरिए संक्रमण की पुष्टि की गई है, जो माइक्रोबियल आरएनए/डीएनए के होने का पता लगाता है. केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR के साथ मिलकर HMPV के मामलों पर नजर रखे हुए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी वैश्विक स्थिति पर अपडेट दे रहा है, जिसमें चीन में हुआ प्रकोप भी शामिल है.