New Year 2026

बेंगलुरु की सात मंजिला इरामत में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, सॉफ्वेयर इंजीनियर की मौत; तीन घायल

बेंगलुरु के एक सात मंजिला इरामत में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने से एक 23 साल के युवक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं.

Pinterest
Meenu Singh

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि  बेंगलुरु के कुंडलहल्ली इलाके में एक पेइंग गेस्ट सुविधा में कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस घटने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. 

बेंगलुरु में गैस सिलेंडर फटने से हादसा

बता दें पुलिस उपायुक्त परशुराम ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर धुंआ दिखाई दिया जिसके चेक करने के लिए कुछ लोग छत से नीचे आए. ऐसा बताया जा रहा कि उसी समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया और धुआं देखने गए पीड़ित हो गए. इस धमाके में 23 साल के अरविंद की मौत हो गई. उनके साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना सोमवार शाम करीब 6.15 बजे की बताई जा रही है. उनका शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह विस्फोट सात मंजिला (जी+6) इमारत में हुआ जिसमें 43 कमरे थे.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे अरविंद

आपकीजानकारी के लिए बता दें कि अरविंद सॉफ्टवेयर इंजिनियर थे. अरविंद बल्लारी का मूल निवासी था. वह कैपजेमिनी में वरिष्ठ विश्लेषक के रूप में कार्यरत था. वहीं घायलों में से दो प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी हैं और एक पीजी में हेल्पर है.' 

जांच में जुटी पुलिस

आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आग पर काबू पाने के अभियान चलाए. पुलिस अब आग लगने के सटीक कारण की जांच में जुटी हुई है. हालांकि यह अभी तक निर्धारित नहीं किया जा सका है.