बेरोजगार हुए युवक ने पड़ोसियों के बंद फ्लैटों को बनाया निशाना, लाखों रुपये के चुराए गहने; ऐसे हुआ चोरी का पर्दाफाश
बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां 26 वर्षीय नितेश सुब्बु को करोड़ों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह अपनी बहन के साथ उसी अपार्टमेंट में रह रहा था और तीन बंद फ्लैटों से 60 लाख रुपये के गहने चुरा लिए.
Bengaluru News: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज-2 स्थित जीएम इनफिनिटी अपार्टमेंट में रहने वाले लोग उस समय हैरान रह गए, जब पुलिस ने उसी परिसर में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक को करोड़ों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नितेश सुब्बु, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और फिलहाल अपनी बहन के साथ थिरुपाल्या स्थित इसी अपार्टमेंट में रह रहा था.
नितेश पहले एक रियल एस्टेट फर्म में असिस्टेंट के तौर पर काम करता था लेकिन बेरोजगारी के बाद उसने चोरी का रास्ता अपना लिया. उसने तीन बंद फ्लैटों को अपना निशाना बनाया और करीब 60.4 लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर डाली. पुलिस ने उसके पास से 641 ग्राम सोना और 56 ग्राम चांदी बरामद की है.
प्रोफेसर के घर को बनाया निशाना
पहली चोरी 3 जुलाई की रात को हुई, जब नितेश ने उत्तराखंड के देहरादून में कार्यरत प्रोफेसर सुरेश अय्यर के घर को निशाना बनाया. सुरेश का घर पिछले चार महीने से बंद था और उनकी पत्नी समय-समय पर ही आती थीं. 4 जुलाई को पड़ोसियों ने सुरेश की पत्नी को सूचित किया कि फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है. फिर सुरेश के भतीजे ने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक व्यक्ति टी-शर्ट और शॉर्ट्स में फ्लैट्स के सामने घूमता और कुछ तलाशता नजर आया. सोमवार को जब पुलिस ने नितेश को हिरासत में लिया तो उसने तुरंत अपराध कबूल कर लिया.
चोरी करने का तरीका भी था शातिर
नितेश पहले टारगेट फ्लैट की घंटी बजाता, अगर कोई दरवाजा खोलता तो वह बहाना बनाकर चला जाता. अगर कोई जवाब नहीं मिलता तो वह जूते के रैक या गमलों में चाबी तलाशता. चाबी न मिलने पर वह लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ देता.
22 जून की रात को भी उसने दो और फ्लैटों में इसी तरह चोरी की थी. पुलिस ने उसके पास से कुल 621 ग्राम सोना, 15.8 ग्राम हीरे, 4.3 ग्राम प्लैटिनम, 56 ग्राम चांदी और 28,000 रुपये नकद बरामद किए हैं. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पड़ोसी पर भरोसे पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है जब चोर आपका पड़ोसी ही निकले, तो सतर्क रहना और भी जरूरी हो जाता है.
और पढ़ें
- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई तेज, 5 दिनों तक प्रदेश भर में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी
- Maalik: 'मालिक' के रिलीज के दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं मानुषी छिल्लर, एक्ट्रेस ने किए गणपति बप्पा के दर्शन
- 'यह झूठ है...', 91 साल की मशहूर सिंगर आशा भोसले की मौत की खबर पर बेटे ने दिया रिएक्शन, फैंस के चेहरों पर खुशी लौटी