Bangalore Weather Update: बेंगलुरु में बारिश से बिगड़े हालात, IMD ने दी चेतावनी– अगले 24 घंटे रहें सावधान; जानिए किन इलाकों में बढ़ी मुसीबत
Bangalore Weather Update: बेंगलुरु में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. तापमान 22-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. नमी का स्तर 91% होगा और हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा से चलेगी.

Bangalore Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार, 18 मई 2025 के लिए कर्नाटक के कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है. राजधानी बेंगलुरु में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दिनभर आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
रविवार की सुबह बेंगलुरु में सूर्योदय 5:54 बजे हुआ, जहां आसमान पूरी तरह से बादलों से ढंका रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन इसी तरह के मौसम की संभावना बनी रहेगी. सूर्यास्त शाम 6:39 बजे होगा. नमी का स्तर 91 प्रतिशत के आसपास रहेगा और पश्चिम दिशा से 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
इन क्षेत्रों में IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक में सामान्य समय (जून की शुरुआत) से पहले, मई के अंत तक पहुंच सकता है. इससे राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है, जो कृषि और जल आपूर्ति को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है.
शहर में भारी बारिश के बाद घरों में पानी
AQI पर भी नजर
IMD के अनुसार बेंगलुरु में AQI 70 के आसपास रहने की संभावना है, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
- 19 मई: तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
- 20 मई: शहर व आसपास के इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आसमान बादलों से घिरा रहेगा.
- 21 मई: हल्की बारिश और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना. नमी का स्तर रहेगा 91 प्रतिशत तक.
Also Read
- दोस्त ने सिगरेट देने से किया इनकार तो आगबबूला हुआ शख्स, गुस्से में आकर गाड़ी से मारी टक्कर, हुई मौत
- पानी के रास्ते कर्नाटक पहुंचा पाकिस्तानी शख्स, हुआ कुछ ऐसा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बिना देरी लिया ये एक्शन
- लाखों की सैलरी वाले, करोड़ों के मालिक कैसे? कर्नाटक में लोकायुक्त की रेड में मिली संपत्तियों ने उड़ाए होश