Karnataka Port News: कर्नाटक के करवार पोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक पाकिस्तानी नागरिक एक कार्गो शिप (MT R Ocean) से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. यह घटना 12 मई की है जब यह जहाज इराक से बिटुमेन लेकर करवार पोर्ट पर पहुंचा.
इस जहाज पर 15 भारतीय क्रू मेंबर, 2 सीरियाई नागरिक और 1 पाकिस्तानी नागरिक सवार था. लेकिन जैसे ही जानकारी मिली कि जहाज में एक पाकिस्तानी नागरिक है, भारतीय अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया और उसे भारतीय जमीन पर उतरने से रोक दिया गया.
करवार पोर्ट के प्रशासनिक सहायक नितेश ने बताया कि पाकिस्तानी व्यक्ति के पास से उसका मोबाइल फोन और सारे दस्तावेज जब्त कर लिए गए, ताकि वह पोर्ट की कोई तस्वीर न ले सके. यह सब शिप के कप्तान की मदद से किया गया. इसके बाद उस नागरिक को शिप पर ही रोक दिया गया.
जैसे ही मामला सामने आया, कोस्टल पुलिस को अलर्ट किया गया और उन्होंने इंटेलिजेंस एजेंसियों और करवार पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. एजेंसियों ने निर्देश दिया कि पाकिस्तानी नागरिक को किसी भी हालत में भारत में उतरने न दिया जाए. सख्त कार्रवाई पूरी होने के बाद यह जहाज शारजाह के लिए रवाने करने के आदेश दिए गए.
अधिकारियों ने दोहराया कि पाकिस्तान और चीन के झंडे लगे जहाजों को भारतीय बंदरगाहों में एंट्री नहीं दी जाती. DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के नियमों के मुताबिक, ना भारत के जहाज पाकिस्तान जाते हैं और ना उनके जहाज भारत आते हैं.