menu-icon
India Daily

झारखंड में कंपकंपा देने वाली ठंड का कहर, कांके में 3 डिग्री पर जमी बर्फ; 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी

झारखंड में नए साल की शुरुआत भीषण ठंड से हुई है. कांके में तापमान 3 डिग्री तक गिरा, खेतों में पाला जम गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
झारखंड में कंपकंपा देने वाली ठंड का कहर, कांके में 3 डिग्री पर जमी बर्फ; 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी
Courtesy: social media

रांची: साल 2026 की पहली सुबह झारखंड के लिए ठिठुरन और सन्नाटे के साथ आई. पहाड़ों से उतर रही सर्द हवाओं ने पूरे राज्य को शीतलहर की गिरफ्त में ले लिया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. कांके और मैक्लुस्कीगंज जैसे इलाकों में हालात इतने गंभीर हैं कि खेतों पर जमी ओस पाले में बदल गई. मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है.

कांके में पाला, खेतों पर जमी सफेद परत

रांची से सटे कांके क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह होते ही खेत, घास और फसलें सफेद पाले की परत से ढकी नजर आईं. ग्रामीण इलाकों में लोग इसे ‘मिनी कश्मीर’ जैसा नजारा बता रहे हैं. इतनी कम तापमान की वजह से जनजीवन सुस्त पड़ गया है और लोग अलाव के सहारे दिन की शुरुआत कर रहे हैं.

किसानों की बढ़ी चिंता, फसलों पर ठंड की मार

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पाले का असर सब्जियों और दलहन फसलों के लिए खतरनाक है. आलू, मटर और टमाटर की फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है. कई इलाकों में किसान फसलों को बचाने के लिए खेतों में धुआं कर रहे हैं और हल्की सिंचाई का सहारा ले रहे हैं. ठंड का यह दौर लंबा चला तो नुकसान और बढ़ सकता है.

घने कोहरे की चेतावनी, विजिबिलिटी हुई कम

मौसम विभाग ने देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, गिरिडीह और सिमडेगा जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है. सुबह और देर रात विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी दी गई है. सड़कों पर वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.

अगले दिनों में बदलेगा मिजाज, फिर गिरेगा पारा

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के मुताबिक 1 से 3 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि 4 और 5 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होते ही एक बार फिर तेज गिरावट के आसार हैं. इस दौरान रांची और आसपास के इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा बना रहेगा.

प्रशासन अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. शहरों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में लोग खुद इंतजाम कर रहे हैं. कोहरे के कारण बस और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. यह ठंड कम से कम 5 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है.