बहू के सिर पर लोढ़ा मारकर हत्या, सास, ननद और नाबालिग भांजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर के परसूडीह इलाके के कीताडीह में आरती देवी (34) की हत्या उसकी सास, ननद और नाबालिग भांजे ने सिर पर लोढ़ा मारकर कर दी. पूछताछ में पता चला कि ससुराल वाले आरती से नाराज थे क्योंकि उसे बेटा नहीं हुआ था.

Pinterest
Princy Sharma

Jharkhand News:  झारखंड के जमशेदपुर के परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में बेटे की चाहत के चलते ससुराल वालों ने 34 वर्षीय आरती देवी की हत्या कर दी. सास, ननद और नाबालिग भांजे ने आरती के सिर पर लोढ़ा (पत्थर जैसी चीज) मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल, आरती को बेटा नहीं होने के कारण ससुराल वाले नाराज थे. इसका असर उसके पति संजीव कुमार के साथ संबंधों पर भी पड़ा. विवाद बढ़ने पर आरती मायके चली गई थी, लेकिन कोर्ट के आदेश पर वह वापस ससुराल आ गई. 

डॉक्टर ने किया रांची रिम्स रेफर

24 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी हालत में आरती को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को बताया गया कि वह किचन में फिसलकर गिर गई है. हालत गंभीर होने पर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन ससुराल वालों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया. वहां 25 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तीन आरोपी गिरफ्तार  

आरती की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति संजीव और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सास उर्मिला देवी, ननद कंचन माला और नाबालिग भांजे ने आरती की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पति पर नहीं लगा आरोप 

घटना के समय आरती का पति पटना में था. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद फिलहाल छोड़ दिया है. सास और ननद को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेजा गया है.