झारखंड: राउरकेला-रांची मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं ठप
राउरकेला से रांची जा रही मालगाड़ी बुधवार सुबह कनारावां रेलवे उत्तरी केबिन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.
झारखंड: बुधवार सुबह राउरकेला से रांची की ओर जा रही मालगाड़ी बड़े हादसे का शिकार हो गई. कनारावां रेलवे उत्तरी केबिन के पास ट्रेन के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में तीन से चार बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. राहत की बात यह है कि किसी यात्री या रेलवे कर्मचारी की जान नहीं गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ओवरहेड तार टूट गए और दो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद रांची रेल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे की वजह से हटिया-राउरकेला रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया और कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा.
राउरकेला-रांची रूट पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजकर 13 मिनट पर यह दुर्घटना घटी. हादसा कनारावां स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास पोल संख्या 524/30 से 524/33 के बीच हुआ. यह इलाका झारखंड के खूंटी जिले के अंतर्गत आता है. मालगाड़ी राउरकेला से कच्चा लोहा लेकर रांची की ओर जा रही थी.
कितनी बोगियां पटरी से उतरीं और नुकसान कितना हुआ?
कुल 10 बोगियां पटरी से उतर गईं जिनमें से तीन से चार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. ओवरहेड तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और दो पोल भी गिर गए. हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों रेल लाइनें पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं, जिससे ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया.
क्या किसी तरह की जनहानि हुई है?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी भी यात्री या रेलकर्मी की मृत्यु या गंभीर चोट की सूचना नहीं है. हादसे के बाद तुरंत रेल सुरक्षा बल (RPF), बानो थाना पुलिस और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. राहत और मरम्मत कार्य जारी है ताकि जल्द से जल्द लाइन बहाल की जा सके.
रेल सेवाओं पर क्या असर पड़ा है?
इस दुर्घटना के कारण हटिया–राउरकेला रेलखंड पर रेल सेवाएं पूरी तरह बाधित हैं. पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी स्टेशन पर रोका गया है. अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला गया है या उन्हें पास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है. रेलवे ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
और पढ़ें
- अस्पताल के कर्मचारी ने 7 साल के बच्चे को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून, पिता ने लगाया बदले का आरोप
- Dumka Rape Case: 13 साल की दिव्यांग आदिवासी बच्ची से रेप, झारखंड से आई दिल दहलाने वाली खबर
- Hazaribagh Fire Incident: दीपावली की रात धुएं से घिरा हजारीबाग, तीन इलाकों में लगी भीषण आग; लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक