झारखंड में 'ओए लकी लकी ओए', स्विफ्ट कार, बुलेट, सोना, चांदी...गर्लफ्रेंड के लिए हाईटेक चोरी, कई घरों से चुराई 4 करोड़ की संपत्ति

रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने एक खतरनाक इंटर-स्टेट चोरी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने लाखों की चोरी की ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कीमती सामान भी बरामद किया है.

Grok
Princy Sharma

रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ पुलिस ने एक खतरनाक इंटर-स्टेट चोरी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने लाखों की चोरी की ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कीमती सामान भी बरामद किया है, जिससे घरों में बार-बार होने वाली चोरियों से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. 

गैंग का लीडर, हरिरा उर्फ ​​अरमान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​राजू, रांची का रहने वाला है और एक कुख्यात क्रिमिनल है. उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 50 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. उसके साथ, पुलिस ने रामगढ़ के मोह साहिल और हजारीबाग के दीपक कुमार स्वर्णकार, अरुण कुमार वर्मा और बृज किशोर वर्मा को भी गिरफ्तार किया है.

रेकी और चोरी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल

इस गैंग का क्राइम करने का तरीका अनोखा था. शक से बचने के लिए वे लग्जरी कारों में घूमते थे और बंद घरों की डिटेल में रेकी करते थे. ध्यान से प्लानिंग करने के बाद, वे घर तोड़कर कीमती सामान चुरा लेते थे. पुलिस ने कन्फर्म किया है कि गैंग ने रामगढ़, वेस्ट बोकारो, कुजू और मांडू इलाकों में घरों को टारगेट किया.

क्राइम के पीछे लव अफेयर

SP अजय कुमार के मुताबिक, गैंग का लीडर हरीरा अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए चोर बना. उसने उसकी महंगी लाइफस्टाइल और डिमांड पूरी करने के लिए यह क्रिमिनल गैंग बनाया. हैरानी की बात है कि उसने चोरी से ₹4 करोड़ से ज्यादा  कमाए, जिसमें से ज्यादातर उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च किए. मास्टरमाइंड ने बिहार के कई इलाकों में भी चोरियां कीं. यह ंमामला सुनकर सब लोग हैरान हैं. पुलिस  ने गैंग को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी का सामान बड़ी मात्रा में बरामद

पुलिस ने गैंग से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया, जिसमें शामिल हैं:

  • एक स्विफ्ट कार
  • एक बुलेट मोटरसाइकिल
  • कई मोबाइल फोन
  • 600 ग्राम चांदी के बिस्किट
  • 14 सोने की चूड़ियां
  • तीन लैपटॉप
  • एक LED TV
  • और लाखों की कीमत के कई दूसरे महंगे सामान

इस इंटर-स्टेट गैंग के पकड़े जाने से, रामगढ़ पुलिस को उम्मीद है कि जिले में चोरियों का सिलसिला आखिरकार कम हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को शांति मिलेगी.