menu-icon
India Daily

Jharkhand News: स्कूल से घर लौट रही थी तीन मासूम बच्चियां, तभी आसमान से बरपा कहर, छीन ली तीन जिंदगियां

रांची के नरकोपी इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां गुरुवार को बिजली गिरने की वजह से तीन मासूम स्कूली बच्चियों की जान चली गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jharkhand News
Courtesy: x

Jharkhand News: रांची के नरकोपी इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां गुरुवार को बिजली गिरने की वजह से तीन मासूम स्कूली बच्चियों की जान चली गई. यह घटना उस समय हुई, जब ये बच्चियां स्कूल से अपने घर लौट रही थीं. मृतक बच्चियों की पहचान अंजलि कुजूर (7 वर्ष), परी उरांव (5 वर्ष), और बासमती उरांव (10 वर्ष) के रूप में हुई है. रांची पुलिस ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है. रांची के नरकोपी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर भारी बारिश के बीच अचानक बिजली कड़कने की आवाज़ गूंजी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चियां स्कूल से पैदल घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ. आसमान से गिरी बिजली ने तीनों मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को बचाव का मौका तक नहीं मिला. रांची पुलिस ने बताया, “मृतकों की पहचान अंजलि कुजूर, उम्र 7 वर्ष, परी उरांव, उम्र 5 वर्ष और बासमती उरांव, उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई है.” पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इस घटना ने नरकोपी गांव में गमगीन माहौल बना दिया है. मृतक बच्चियों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बिजली गिरने से बचाव के उपाय

ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बारिश के दौरान खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए. बिजली गिरने की आशंका होने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लेना आवश्यक है. प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.