Jharkhand Rain Alert: रांची समेत इन जिलों में बिजली का खतरा और भारी बारिश, झारखंडवासियों को संभलने की चेतावनी, 31 अगस्त तक अलर्ट जारी

झारखंड में 29 अगस्त तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम से 30-31 अगस्त को राज्यभर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. रांची समेत कई जिलों में तापमान सामान्य से नीचे है और अब तक औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

Social Media
Km Jaya

Jharkhand Rain Alert: झारखंड में मानसून का कहर बरसा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 29 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और कई जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं आने वाले दिनं में पूरे राज्य में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के मुताबिक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल तट पर 1.5 से 5.8 किमी. ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है. इसके असर से अगले 2 दिनों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसका प्रभाव झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा.

पिछले 24 घंटों में बारिश का रिकार्ड

पिछले 24 घंटों में जामताड़ा में 88.2 mm और बोकारो में 32.2 mm वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में अब तक 1 जून से 25 अगस्त तक कुल 1000 mm बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 33 प्रतिशत अधिक है. राजधानी रांची में अब तक 1258.8 mm वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत ज्यादा है. लातेहार, रामगढ़ और सरायकेला-खरसावां जैसे जिलों में भी औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

आने वाले दिनों में तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, कई जिलों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. 31 अगस्त तक रांची और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा होगी.  आने वाले दो दिनों में को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना अधिक है. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री  रहेगा.

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उत्तर-पूर्वी जिलों दुमका, गोड्डा, देवघर, धनबाद और साहिबगंज में अधिकतम पारा 33 डिग्री रहेगा. वहीं उत्तर-पश्चिमी हिस्सों कोडरमा, चतरा, गढ़वा और पलामू में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा. मध्य झारखंड के बोकारो, हजारीबाग और रांची में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि दक्षिणी जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में अधिकतम पारा 32 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान   है.