झारखंड में 34 लाख लोगों को हर महीने मिल रहे 1000 रुपये, सरकार ने बांटी 3 अरब 44 करोड़ की पेंशन
झारखंड सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 34.40 लाख से अधिक लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन दी है. अप्रैल से 7 जनवरी तक 3 अरब 44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
रांची: झारखंड में सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लाखों जरूरतमंदों के जीवन का सहारा बन रही हैं. राज्य सरकार वृद्ध, विधवा और दिव्यांग नागरिकों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन प्रदान कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़े हैं. अप्रैल से जनवरी की शुरुआत तक करोड़ों रुपये सीधे लाभुकों के खातों में पहुंचे हैं, जिससे आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की दिशा में अहम कदम बढ़ा है.
लाखों लाभुकों को नियमित पेंशन
राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 34,40,509 लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रुपये का भुगतान कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से 7 जनवरी तक कुल 3 अरब 44 करोड़ 5 लाख 9 हजार रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर किए गए. यह राशि वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत वितरित की गई है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के जरूरतमंदों को लाभ मिला है.
कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
8 जनवरी को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में 30 से अधिक योजनाओं की प्रगति, खर्च और लाभुकों की संख्या पर चर्चा हुई. आंगनबाड़ी सेवाएं, पोषण अभियान, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रूप से समीक्षा के दायरे में रहीं.
महिलाओं को सुरक्षा और सहायता
वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत राज्य की 1181 उत्पीड़न पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की गई है. वर्तमान में झारखंड में 35 वन स्टॉप सेंटर संचालित हो रहे हैं. मिशन शक्ति (संबल) के माध्यम से महिलाओं को कानूनी, मानसिक और सामाजिक सहायता दी जा रही है. रांची, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में नए सेंटर भवन निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है.
बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था
राज्य में चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यापक ढांचा तैयार किया गया है. इसमें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, 24 जिला बाल संरक्षण इकाइयां, बाल कल्याण समितियां और किशोर न्याय बोर्ड शामिल हैं. इन संस्थानों के माध्यम से 1891 बच्चों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई है.
किस योजना में कितने लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60–79 वर्ष आयु वर्ग के 8,07,704 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 95,565 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है. विधवा पेंशन योजना में 25,11,828 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 24,412 लोगों को नियमित पेंशन का लाभ मिल रहा है.