देवघर: झारखंड से दो दिल दहला देने वाली घटनाओं ने स्थानीय समुदायों को झकझोर दिया है, जिससे सुरक्षा और घरेलू हिंसा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं. देवघर जिले में एक महिला और उसकी एक साल की बेटी के शव कुएं में मिले जबकि गिरिडीह में एक पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
पहली घटना शनिवार को देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के पांडनबेहरा गांव में हुई. ग्रामीणों ने खेतों में स्थित एक कुएं के अंदर एक महिला और उसकी छोटी बेटी के शव देखे. मृत महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है. उसके माता-पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
गुड़िया के पिता, बांका जिले के इंदोडीह गांव के रहने वाले बृजमोहन यादव के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 2023 में विष्णु यादव से हुई थी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में शादी शांतिपूर्ण थी और बाद में गुड़िया ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम पीहू था. हालांकि, कुछ समय बाद, उसके पति, सास, ससुर और देवर ने कथित तौर पर दहेज के रूप में चार पहिया वाहन और 4 लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी.
पिता ने दावा किया कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई गांव की बैठकें हुईं, लेकिन विवाद जारी रहा. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गुड़िया को उसके पति द्वारा नियमित रूप से परेशान किया जाता था और धमकी दी जाती थी. शुक्रवार रात को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. अगली सुबह, ग्रामीणों ने गुड़िया और उसकी बेटी के शव पास के एक कुएं में पाए.
चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची का शव उसकी मां के शरीर से बंधा हुआ मिला. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.