झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 62 साल की उम्र में निधन, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

Ramdas Soren Passes Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रामदास सोरेन अपने आवास पर बेहोश हो गए थे जिसक बाद जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके उन्हें दिल्ली लाया गया था.

Shilpa Srivastava

Ramdas Soren Passes Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता कुणाल सारंगी ने बताया, "दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब नहीं रहे." बता दें कि सोरेन का दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. यहां उन्हें 2 अगस्त को भर्ती कराया गया था. 

रामदास सोरेन अपने आवास पर बेहोश हो गए थे जिसक बाद जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके उन्हें दिल्ली लाया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "रामदास दा (भाई) को हमें ऐसे छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. दादा को अंतिम प्रणाम..."