Schools Closed: इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिले के जिलाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक अहम आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत 6 जनवरी 2025 से 11 जनवरी तक पटना में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है, क्योंकि बिहार शीतलहर की चपेट में है और तापमान में गिरावट जारी है.
मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों को बंद किया जाए. मौसम में तीव्र बदलाव और शीतलहर के कारण इस फैसले को तुरंत लागू किया गया है.
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए भी प्रशासन ने एक नया शेड्यूल जारी किया है. इन कक्षाओं के लिए स्कूल का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक तय किया गया है. यह समय परिवर्तन छात्रों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए किया गया है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए.
जबकि छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है, वहीं शिक्षकों को अपने समय पर स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि स्कूल प्रशासन की गतिविधियां और शैक्षिक कार्य जारी रहें, लेकिन बच्चों को ठंड से नुकसान न हो.
बिहार में रविवार को मौसम ने गंभीर रूप लिया, और कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. राज्य के अलग अलग हिस्सों में तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंड में और भी इजाफा हुआ. पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मोतिहारी में यह 6.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. दूसरे प्रमुख इलाकों में भी ठंड का असर देखा गया, जैसे कि सारण (6.9 डिग्री सेल्सियस), समस्तीपुर (9.2 डिग्री सेल्सियस), और वैशाली (9.8 डिग्री सेल्सियस)। सहरसा, बांका, और दरभंगा में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब था.
बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी शीतलहर के कारण स्कूलों को बंद किया गया है. झारखंड सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूल, जो आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए हैं, 7 से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह फैसला शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया गया है. हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए.