Hazaribagh Fire Incident: दीपावली की रात धुएं से घिरा हजारीबाग, तीन इलाकों में लगी भीषण आग; लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक
Hazaribagh Fire Incident: दीवाली के दौरान हजारीबाग में तीन अलग-अलग इलाकों में भीषण आग की घटनाएं हुईं. झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक और कटकम दाग कूद रेलवे स्टेशन के पास लगी आग में लाखों की संपत्ति जल गई. हालांकि किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन नुकसान भारी हुआ.
Hazaribagh Fire Incident: दीवाली के जश्न के बीच हजारीबाग में आग की तीन अलग-अलग घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी. पिछले 24 घंटों में शहर के तीन इलाकों झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक और कटकम दाग कूद रेलवे स्टेशन के पास ये घटनाएं हुईं हैं. आग की लपटों से भारी नुकसान हुआ. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
पहली घटना झंडा चौक स्थित खंडेलवाल बुक डिपो में दीपावली की पूर्व संध्या पर हुई. अचानक लगी आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि लाखों रुपये की किताबें जलकर राख हो गईं. धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया और लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस करने लगे. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.
इंद्रपुरी चौक के पास हुई दूसरी घटना
दूसरी घटना इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब के पास होटल गंगा पैलेस के बगल में हुई. सोमवार देर शाम लगी आग ने आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी. स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने के कारण दमकल को बुलाना पड़ा. गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.
कबाड़ी दुकान में देर रात लग गई आग
तीसरी घटना हजारीबाग के कटकम दाग कूद रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां नीतीश कुमार साहू की कबाड़ी दुकान में देर रात आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी दुकान जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे सामान खाक हो गए. फिलहाल तीनों घटनाओं में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली पर जलाई गई पटाखों की चिंगारी या बिजली शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.