menu-icon
India Daily

धनबाद में हुआ रोड एक्सीडेंट, बंगाल के चार लोगों की मौत; महाकुंभ जाते समय हुआ हादसा

झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Shilpa Shrivastava
Dhanbad Road Accident

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर राजगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार, सभी यात्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब कार चलाने वाले ने कंट्रोल खो दिया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.

मौके पर चार की मौत, चार घायल: 

राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने बताया, "चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है."

मृतकों की पहचान हुई: 

इस हादसे में जिन चार लोगों की जान गई, उनकी पहचान शेख राजाबली (वाहन चालक), पियाली साहा, तेमुली साहा और पनोबा साहा के रूप में हुई है. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर के निवासी थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी.