menu-icon
India Daily

प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का दिया आदेश, सिर्फ ब्लेजर में घर पहुंची लड़कियां तो परिजनों का फूट पड़ा गुस्सा

झारखंड के धनबाद से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक प्राइवेट स्कूल में कथित तौर पर 80 स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
DHANBAD
Courtesy: X

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक प्राइवेट स्कूल में कथित तौर पर 80 स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया गया.

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं को एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखने को लेकर ऐसा आदेश जारी किया. 

परीक्षा के आखिरी दिन 'पेन डे' मना रहीं थीं छात्राएं 

प्रिंसिपल पर ये भी आरोप है कि 80 लड़कियों को बिना शर्ट के सिर्फ ब्लेजर में घर लौटने के लिए विवश किया गया. इस मामले पर अब धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि, 'यह घटना शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में हुई. 

80 छात्रों को दे दिया शर्ट उतारने का आदेश

कई अभिभावकों ने डीसी से इस बारे में शिकायत की थी कि 10वीं कक्षा की छात्राएं अपनी परीक्षा ख़त्म होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रही थीं. इस दौरान नाराज प्रिंसिपल ने उन्हें बिना शर्ट के सिर्फ ब्लेजर में घर जाने का आदेश दे दिया. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने इस जश्न पर आपत्ति जताई और छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा, हालांकि छात्राओं ने माफी मांगी थी. 

अभिभावकों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

मिश्रा ने कहा कि कई अभिभावकों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमने इस मामले में कुछ पीड़ित लड़कियों से बात की है. प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है. फिलहाल मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. डीसी द्वारा गठित समिति में चार सदस्य हैं. इसमें उप-मंडल मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और उप-मंडल पुलिस अधिकारी शामिल हैं. डीसी ने घोषणा की कि समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.