बिना शादी के 13 साल की बच्ची बनी मां, गांव के युवक को परिवार ने ठहराया जिम्मेदार; इलाके में मचा हलचल
Jharkhand News: धनबाद मेडिकल कॉलेज में 13 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया, जिससे हड़कंप मच गया. परिजनों ने गांव के एक युवक पर गर्भवती करने का आरोप लगाया है. युवक शादी को तैयार है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में रखे गए हैं.
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गिरिडीह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना शादी के ही मां बन गई. मंगलवार शाम परिजनों ने उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लड़की को गर्भवती करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की से शादी करने को भी तैयार है. उसी रात स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में लड़की ने सामान्य रूप से बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, लड़की और नवजात शिशु स्वस्थ हैं. दोनों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. परिजनों ने पूरे मामले के लिए गांव के ही एक लड़के को जिम्मेदार ठहराया है.
परिजनों ने नहीं की पूरी शिकायत
उनका कहना है कि उसी लड़के की वजह से नाबालिग लड़की गर्भवती हुई और कम उम्र में ही मां बन गई. हालांकि, परिजनों ने अभी तक पूरे मामले की शिकायत थाने में नहीं की है. बताया जा रहा है कि सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझा लिया जाएगा.
आरोपी शादी को तैयार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती से शादी करने को तैयार है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सरायढे थाना और बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना दे दी है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को मंगलवार को गिरिडीह से रेफर किया गया था. उसकी उम्र कम होने के कारण प्रसव के दौरान खतरे की आशंका थी. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सावधानी बरतते हुए बच्ची का सुरक्षित प्रसव कराया. बुधवार को यह मामला पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय रहा. हर कोई इस मामले से हैरान था.
और पढ़ें
- Vishwambhara Teaser: बर्थडे से पहले मेगास्टार चिरंजीवी का फैंस को बड़ा सरप्राइज, 'विश्वम्भरा' टीजर की रिलीज डेट से उठाया पर्दा
- Jolly LLB 3 Legal Trouble: जॉली एलएलबी 3 बैन होगी? अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट ने क्यों थमाया समन? जानें पूरा विवाद!
- फटे सलवार और खुला नाड़ा, भिवानी टीचर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला? पुलिस की आत्महत्या थियरी पर सवाल