YouTube और WhatsApp से लाखों की ठगी, यूपी से पकड़ा गया बड़ा साइबर ठग
झारखंड CID की साइबर क्राइम ब्रांच ने लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को लुभावने ऑफर्स देकर करीब 24 लाख रुपये की ठगी कर चुका है
Jharkhand Cyber Crime: रांची से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां यूट्यूब और व्हाट्सएप के जरिए बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है. झारखंड CID की साइबर क्राइम ब्रांच ने लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को लुभावने ऑफर्स देकर करीब 24 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. इस ठग का नाम विजय प्रकाश है और इसे उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से पकड़ा गया.
इस हाई-टेक फ्रॉड में ठग यूट्यूब पर 'स्मॉल केस' और 'स्टॉक इन्वेस्टमेंट' जैसे विज्ञापनों के जरिए लोगों को फंसाता था. जब कोई व्यक्ति इन एड्स पर क्लिक करता, तो उसे एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ लिया जाता, जहां इन्वेस्टमेंट के बदले 5 से 10 गुना रिटर्न का झांसा दिया जाता था. लोगों ने विश्वास कर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए कुल 23.95 लाख रुपये की ठगी की गई.
ठग के खिलाफ 16 राज्यों में 38 केस
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि विजय प्रकाश के इस्तेमाल किए गए बैंक खातों से जुड़े ठगी के 38 मामले देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. इसमें हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, बंगाल, झारखंड समेत कुल 16 राज्य शामिल हैं. इसका मतलब यह ठग एक राष्ट्रीय स्तर का साइबर क्रिमिनल है जो लंबे समय से लोगों को चूना लगा रहा था.
बरामद हुआ सबूत
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस अब उसके नेटवर्क की तलाश में जुटी है ताकि और भी अपराधियों को पकड़ा जा सके. अगर आप भी सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट या फ्री रिटर्न जैसे लुभावने ऑफर्स देखते हैं, तो सतर्क रहें!
और पढ़ें
- Amritpal Singh Missing: झूठ पर झूठ बोलता रहा पाकिस्तान, 9 दिन बाद कबूला भारतीय किसान की गिरफ्तारी, जानें कैसे खुला राज
- AKTU One View Result 2025: सम सेमेस्टर के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड
- India vs England 2nd Test: नीतीश रेड्डी-वाशिंगटन सुंदर IN, जडेजा होंगे OUT, दूसरे टेस्ट में होंगे ये बड़े बदलाव!