menu-icon
India Daily

तीखी बहस के बीच आपा खो बैठी पत्नी, गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट; पुलिस की जांच जारी

कामि रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार की उसकी पत्नी ने गला घोंटकर हत्या कर दी. मंगलवार को हुई इस चौंकाने वाली घटना से इलाके में दहशत फैल गई और अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
तीखी बहस के बीच आपा खो बैठी पत्नी, गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट; पुलिस की जांच जारी
Courtesy: Grok

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में अपराध की घटनाएं लगातार गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं, जहां कानून-व्यवस्था को कंट्रोल करना मुश्किल लग रहा है. मंगलवार को एक चौंकाने वाली हत्या की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. कामि रोड पर आशीर्वाद गार्डन में काम करने वाले एक चौकीदार की उसकी पत्नी ने गला घोंटकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतक की पहचान सोनीपत के काकना गांव के रहने वाले रामकिशन के रूप में हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रामकिशन पिछले एक साल से आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था. वह अपने पूरे परिवार के साथ गार्डन के परिसर में ही रहता था. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि रामकिशन और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से अक्सर झगड़े होते रहते थे, जिससे दोनों के बीच अक्सर गंभीर विवाद हो जाते थे.

पत्नी ने घोंटा रामकिशन का गला

देर रात, एक और गरमागरम बहस के बाद बताया जाता है कि स्थिति हिंसक हो गई. रामकिशन की पत्नी ने उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपराध करने के बाद वह मौके से फरार हो गई. जब स्थानीय लोगों को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

क्राइम सीन पर FSL पहुंची

सूचना मिलते ही, सोनीपत की सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन की टीम, सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. इलाके को सील कर दिया गया और क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने आसपास की जगह का ध्यान से मुआयना किया और हत्या से जुड़े अहम सुराग इकट्ठा किए.

मामले को पुलिस का बयान

रामकिशन के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल, आरोपी पत्नी को ढूंढने और गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा रही हैं, जो अभी भी फरार है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए ACP अमित धनखड़ ने बताया कि पुलिस को कामि रोड पर आशीर्वाद गार्डन में रामकिशन की हत्या की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच से पता चलता है कि हत्या घरेलू विवाद के दौरान उसकी पत्नी ने की थी. उन्होंने कहा कि मामले की सभी एंगल से गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्य पूरी तरह से सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.