menu-icon
India Daily

सिरसा में सनसनी! पति ने हथौड़े से पत्नी का किया कत्ल, फिर खून से लथपथ थाने पहुंच बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

Husband Killed Wife In Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस के पास पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Husband Killed Wife In Haryana
Courtesy: social media

Husband Killed Wife In Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मीरपुर कॉलोनी निवासी मक्खन सिंह ने सोमवार सुबह अपनी पत्नी आरती की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी खुद खून से सने कपड़ों में पुलिस थाने पहुंच गया और बोला, 'मैंने अपनी पत्नी को मार डाला.'

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना के समय घर में सिर्फ मक्खन सिंह और उसकी पत्नी आरती ही मौजूद थे. उनके दोनों बेटे छुट्टियों में मौसी के घर गए हुए थे. सोमवार सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मक्खन सिंह ने गुस्से में आकर हथौड़े से आरती के सिर पर हमला कर दिया.

चरित्र शंका ने लिया खूनी मोड़

आरती के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के रिश्ते में लंबे समय से तनाव था. 'दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे. कई बार पंचायतें हुईं और रिश्ते को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सोचा नहीं था कि ये अंत इतना भयावह होगा,' दिनेश शर्मा ने भावुक होते हुए कहा.

पड़ोसियों ने दी परिवार को सूचना

हत्या की खबर फैलते ही पड़ोसियों ने आरती के मायके वालों को सूचना दी. जब दिनेश शर्मा पहुंचे, तो बेटी चारपाई पर मृत पड़ी थी. आरोपी पति थाने में पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका था.

पति-पत्नी के बीच तनाव

साल 2004 में आरती की शादी मक्खन सिंह से हुई थी. दिनेश शर्मा के अनुसार, उनका दामाद कभी-कभी शराब पीता था, और दोनों के बीच झगड़े आम थे. आरती सिलाई और मनियारी का काम करके घर चलाने में मदद करती थी.

पुलिस कर रही जांच, हत्या का केस दर्ज

सदर थाने के एसआई लेखराज ने बताया कि, 'हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.