Gurugram Weather: गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद प्रशासन ने मंगलवार, 2 सितंबर 2025 के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं. जिले के डिप्टी कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी कर कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से अपील की है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाए. साथ ही जिले के सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह फैसला भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी की चेतावनी के बाद लिया गया है, जिसने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच गुरुग्राम में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है.
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/AOfwz02yIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
सोमवार को दिनभर बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर चौक अंडरपास में पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. जिससे भारी जाम लगा रहा और लोग घंटों फंसे रहे.
Gurugram, Haryana: The District Disaster Management Authority, Gurugram, issued an advisory due to heavy rainfall of over 100 mm from 3 pm to 7 pm today, with an Orange Alert for heavy to very heavy rain on 02-09-2025. Corporate offices and private institutions are advised to… pic.twitter.com/SFUo8KfRxx
— IANS (@ians_india) September 1, 2025
आईएमडी ने बताया कि बारिश की तीव्रता के कारण पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 800 मीटर तक रह गई, जबकि दोपहर 2.30 बजे यह 2,500 मीटर थी. शाम 5.30 बजे तक सफदरजंग वेधशाला पर 18.6 मिमी, पालम पर 30.8 मिमी, आयानगर में 48.9 मिमी और लोदी रोड पर 16.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में यातायात और जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की ताजा अपडेट पर ध्यान दें.