Radhika Yadav Murder: 'मेरा मामले से कोई लेना-देना...', एक्टर इनाम-उल-हक ने राधिका मर्डर केस को लेकर तोड़ी चुप्पी

गुरुग्राम में 25 वर्षीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या में उनके पिता दीपक यादव ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बेटी को गोली मारी. यह घटना सुषांत लोक स्थित उनके घर में हुई. वहीं, अभिनेता इनाम-उल-हक ने बताया कि राधिका के साथ उनका केवल पेशेवर संबंध था, व्यक्तिगत नहीं.

Imran Khan claims
Social Media

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में 25 वर्षीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. उनके पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बेटी को गोली मारी. यह घटना गुरुवार को गुरुग्राम के सुषांत लोक इलाके में स्थित उनके तीन मंजिला घर में हुई, जब राधिका अपनी मां के लिए खाना बना रही थी.

इस बीच, अभिनेता इनाम-उल-हक, जिन्होंने राधिका के साथ एक वायरल म्यूजिक वीडियो में काम किया था उनेहोंने  साफ किया कि उनका राधिका के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था और यह सिर्फ एक पेशेवर सहयोग था. उन्होंने कहा, 'मैंने राधिका को पहली बार दुबई में टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान देखा था और फिर म्यूजिक वीडियो में काम किया. इसके बाद हमसे कभी कोई संपर्क नहीं हुआ.'

हिंदू-मुस्लिम एंगल पर भी की बात

एक्ट्रर ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है... राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है.'

गांव वजीराबाद में ताने सुनते थे

दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने गांव वजीराबाद में ताने सुनते थे, जिसमें कहा जाता था कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं. कुछ लोग राधिका की इज्जत पर भी सवाल उठाते थे. इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची और इस कारण उन्होंने अपनी बेटी से टेनिस अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया. दीपक ने बताया कि वह इस तनाव में थे और इसी वजह से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पीछे से गोली मार दी.

जाति से बाहर शादी करने की बात

दीपक ने यह भी कहा कि राधिका की इच्छा थी कि वह अपनी जाति से बाहर शादी करे, जबकि वह अपनी बेटी की शादी उसी जाति में करना चाहते थे. दीपक की पारंपरिक और सख्त सोच ने इस तनाव को और बढ़ा दिया था. राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने दीपक यादव को अदालत में पेश किया, जहां उसे एक दिन की रिमांड पर भेजा गया. पुलिस अब उसके बयान की पूरी जांच कर रही है और इस घटना के पीछे के सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है.

इस मामले ने पारिवारिक दबाव, समाज की सोच, और पुरानी मानसिकताओं को सामने ला दिया है, जिससे यह एक जटिल और दर्दनाक मामला बन गया है.

India Daily