Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे फांसी दिलवा दो...', राधिका यादव के पिता ने खुद के लिए मांगी ये सजा
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने कथित रूप से कर दी। पूछताछ में आरोपी ने खुद को फांसी देने की मांग की. उसका दावा है कि समाज की टिप्पणियों और बेटी की कमाई पर निर्भरता ने उसे अपमानित किया. मां मंजू यादव को क्लीन चिट दे दी गई है.
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में 10 जुलाई को राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य घटना के बाद आरोपी पिता दीपक यादव पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को फांसी देने की मांग की है. 51 वर्षीय दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद जब अपने परिजनों से मुलाकात की तो वह रो पड़े और कहा कि उन्होंने कन्या वध किया है और इसके लिए उन्हें सजा-ए-मौत दी जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका के चाचा विजय यादव ने एएनआई को बताया कि दीपक ने कहा, "अगर कानून में फांसी का प्रावधान है तो मुझे फांसी दे दो." पुलिस अधिकारी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दीपक यादव पूछताछ के दौरान बेहद कम जवाब दे रहा है और संभवतः वह सदमे या पछतावे की स्थिति में है.
हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, दीपक यादव को यह आशंका थी कि समाज के लोग उसके बारे में बातें कर रहे थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है. इन टिप्पणियों से उसे अपमान महसूस हुआ और वह डिप्रेशन में चला गया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह पिछले पंद्रह दिनों से मानसिक तनाव में था और अंततः उसने यह कठोर कदम उठाया.
पिता ने चलाई गोली
राधिका यादव 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और उन्होंने खुद की एक टेनिस अकादमी भी शुरू की थी. घटना वाले दिन वह अपने तीन मंजिला मकान की रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उनके पिता ने पीछे से उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या में पत्नी की भूमिका पर संदेह
पुलिस की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस हत्याकांड में दीपक की पत्नी मंजू यादव की कोई भूमिका नहीं थी. प्रारंभिक संदेह था कि वह भी हत्या की योजना में शामिल हो सकती हैं, लेकिन जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि मंजू यादव को क्लीन चिट दी जा चुकी है. दीपक ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
यह मामला अब पूरी तरह से दीपक यादव की मानसिक स्थिति और अपराध के पीछे की मनोवैज्ञानिक वजहों की जांच की दिशा में बढ़ रहा है. पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.
और पढ़ें
- मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से किया रेप, फिर छांगुर बाबा से जबरन कराया धर्म परिवर्तन, लड़की ने दर्ज कराया केस
- 'इंटरकास्ट मैरिज करना चाहती थी राधिका, सख्त खिलाफ थे पिता': पड़ोसी का दावा
- 'मैंने कन्या वध कर दी...,' हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद उनके पिता ने क्या कहा?